
अगर आप गार्डनिंग के साथ-साथ किसानी भी करते हैं, तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत खुद को रजिस्टर करके आर्थिक मजबूत बना सकते हैं। यह स्कीम केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है और इसकी पूरी फंडिंग भी केंद्र सरकार के जरिए होती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वे किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर (5 एकड़) तक की कृषि योग्य भूमि है। योजना के तहत पात्र किसानों को वार्षिक 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो कि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में सीधे जमा की जाती है।

केंद्र सरकार ने छोटे किसानों के हित में फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना की शुरुआत की थी। जिसके तहत हर एक किसान को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम उनके बैंक अकाउंट में तीन समान किस्तों में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: इस योजना के तहत दिए जा रहे हैं हर महीने 5 हजार रुपये, ऐसे करें प्राप्त
इसे भी पढ़ें: Post Office Savings Scheme: रोजाना करें 47 रुपए का निवेश, मैच्योरिटी पर पाएं 35 लाख रुपए
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी किसानों को भी सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है। लेकिन, यह योजना ऐसे किसानों के लिए है, जिनके पास कम से कम 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ तक की उपजाऊ जमीन है। हालांकि, योजना के तहत किसानों को मिलने वाली आर्थिक सहायता से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, जिससे शहरी किसानों को काफी लाभ हो सकता है।
इसके अलावा, योजना के तहत किसानों को कृषि के आधुनिक तरीकों और तकनीकों के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी शहरी किसानों के लिए भी उपयोगी हो सकती है। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता 3 किस्तों में प्रदान की जाती है।
इस योजना का मकसद, छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन देना है। इस योजना के तहत, किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह रकम हर चार महीने में तीन किस्तों में दी जाती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।