अगर आपकी उम्र 18 साल हो चुकी है तो आप वोटर कार्ड बनवा सकते हैं या फिर आपने पहले वोटर कार्ड बनवा लिया है और आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप इन आसान तरीकों को अपना करके अपना नाम वोटर लिस्ट में खोज सकते हैं। अगर किसी वजह से आपका नाम अपने निर्वाचन क्षेत्र की विभाग से जारी की गई लिस्ट में नाम नहीं मिलता है तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर बात कर के जानकारी ले सकते हैं।
दरअसल, वोट डालना हर भारतीय नागरिक का अधिकार होने का साथ साथ जिम्मेदारी भी है। अगर आप वोट देने वाले हैं तो इसके लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) का होना जरूरी दस्तावेज में से एक है। वोटर आईडी कार्ड समय समय पर आम चुनाव में अपडेट होता रहता है तो इसलिए वोट देने से पहले अपना नाम जरूर चेक कर लेना चाहिए। इसके लिए ऑनलाइन चेक करना भी बेहतर विकल्प हो सकता है।
अक्सर वोटर आईडी कार्ड से जुड़े कामों के लिए वोटर्स को साइबर कैफे जाना पड़ता है। इन आसान तरीकों से आप घर बैठे भी वोटर आईडी कार्ड के नंबर से अपना नाम चेक कर सकते हैं। क्योंकि अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है तो आप इसके सहारे से ऑनलाइन प्रिंट की गई फोटोकॉपी के आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आईडी कार्ड के साथ आप वोट दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Voter ID के लिए 17 साल की उम्र में कर सकेंगे अप्लाई, जानें सारी डिटेल्स
Get Authentic Lok Sabha results on official mobile app of Election Commission of India. Download the Voter Helpline App. Can bookmark your candidates to get realtime results. Counting to begin from 8am on 23rd May 2019 pic.twitter.com/gk0jNHk7Ut
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) May 22, 2019
इस बात का ध्यान दें कि वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए, आपको अपना वोटर कार्ड नंबर जानना आवश्यक है। अगर आप अपना वोटर कार्ड नंबर भूल गए हैं, तो आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर "वोटर कार्ड नंबर खोजें" टैब का इस्तेमाल करके उसे दोबारा हासिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Voter Id कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
इस बात का ध्यान दें कि वोटर कार्ड नंबर खोजने के लिए, आपको अपना नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, राज्य, जिला, और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी जानना आवश्यक है। अगर आप इनमें से किसी भी जानकारी को भूल गए हैं, तो आप अपना वोटर कार्ड नंबर दोबारा हासिल करने के लिए चुनाव आयोग के क्षेत्रीय विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।