herzindagi
How to record call on whatsapp easy tips

कैसे करें व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्ड

इन टिप्स को फॉलो करके आप व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-27, 14:03 IST

आज के समय में व्हाट्सएप का यूज हर कोई करता है। व्हाट्सएप की वजह से आप आसानी से वॉइस कॉल या वीडियो कॉल कर सकते हैं। लेकिन व्हाट्सएप में वॉइस कॉल को रिकॉर्ड करने का फीचर नहीं हैं। पर क्या आपको पता है कि आप व्हाट्सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग कर सकते हैं? इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ टिप्स को फॉलो करके आसानी से व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

एंड्रॉयड यूजर्स कैसे करें व्हाट्सएप वॉइस कॉल रिकॉर्ड ?

whatsapp call

  • यदि आप एक एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो आपको वॉइस कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
  • आपको सबसे पहले अपने फोन में क्यूब कॉल रिकॉर्डर ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • फिर इस ऐप को आपको अपने फोन में ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करना होगा।
  • फिर आप जिसकी भी कॉल रिकॉर्डिंग व्हाट्सएप पर करना चाहते हैं आपको उस व्यक्ति को कॉल करना होगा।
  • अगर आपको ऐप में क्यूब कॉल का होम स्क्रीन पर एक शॉर्टकट से ऐप में जाने का ऑप्शन दिखे या फोन की होम स्क्रीन पर एक विजेट दिखेगा तो इसका मतलब है की आपकी कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो रही है।
  • लेकिन अगर किसी वजह से आपके फोन में वॉइस कॉल के शुरू होने के समय एरर दिखे तो आपको फिर से क्यूब कॉल ऐप को ओपन करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको ऐप की सेटिंग में जाना होगा और यहां वॉयस कॉल में फोर्स वॉइस पर क्लिक करना होगा।
  • एरर खत्म होने के बाद आपकी वॉइस कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी।
  • इसके बाद आपकी जब कॉल खत्म हो जाए तब आप इसे अपने फोन के स्टोरेज में सेव कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Hacks: मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां जानें

आईफोन यूजर्स कैसे करें व्हाट्सएप वॉइस रिकॉर्ड?

whatsapp call recording

  • यदि आप आईफोन यूज करते हैं तो आपको मैक की हेल्प लेनी पड़ेगी ताकि आप व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड कर सकें।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आईफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से मैक को कनेक्ट करना होगा।
  • कनेक्शन होने के बाद आपके आईफोन में लिखकर आएगा की ट्रस्ट दिस कंप्यूटर।
  • इसके बाद आपको ट्रस्ट दिस कंप्यूटर पर क्लिक करना है।
  • आपको बता दें अगर आप मैक से पहली बार फोन को कनेक्ट कर रहे होंगे तो आपको क्विक टाइम के ऑप्शन पर जाना पड़ेगा।
  • फिर आपको यहां फाइल सेक्शन में न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसके बाद आपको रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर इस पूरे प्रोसेस के बाद आपको क्विक टाइम रिकॉर्ड बटन को दबाना होगा
  • क्विक टाइम रिकॉर्ड बटन को दबाने के बाद व्हाट्सएप पर आपको जिसकी कॉल रिकॉर्ड करनी है उस व्यक्ति को कॉल करना होगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: दिन में 30 मिनट बंद कर दें अपना स्मार्टफोन हो सकते हैं ये फायदे

  • फिर जैसे ही आपकी कॉल कनेक्ट होगी आपको यूजर आइकन को एड करना होगा।
  • जैसे ही व्हाट्सएप पर आपका फोन रिसीव होगा आपकी व्हाट्सएप वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

तो इस तरह से आप आसानी से व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।