herzindagi
how to check app permissions

सिक्योरिटी या खतरा! क्या आपके मोबाइल में जलती है Green Light? जानें

Tech Tips: क्या आपके मोबाइल में बात करते वक्त किनारे पर हरे रंग की लाइट जलती हैं? तो यकीनन आपके दिमाग में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि आखिर यह क्या है।
Editorial
Updated:- 2025-12-09, 17:09 IST

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, जितना हमारी लाइफ को आसान बना रहा है, उतना ही यह हमारे लिए किसी खतरे से कम नहीं। इसे यूज करते वक्त छोटी-छोटी बातों और चीजों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर नहीं आपका पर्सनल डिटेल्स कब पब्लिक हो जाएगी पता नहीं चलता है। ये फ्रॉड न केवल ऑनलाइन बल्कि मोबाइल फोन में किए गए बदलाव के जरिए भी होती है। यदि आप एंड्रॉयड यूजर तो आपको एक्स्ट्रा सर्तक रहने की जरूरत है। हालांकि कंपनी फोन को अपडेट और फ्रॉड से बचाने के नजरिए से समय-समय बदलाव करती हैं।

क्या आपके फोन में ग्रीन लाइट जल रही है, जो पहले नहीं थी। अगर आपन नया फोन खरीदा है और उसमें बैटरी के किनारे पर कॉल पर बात करते वक्त ग्रीन लाइट जलती है, तो यकीनन आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि ऐसा क्यों है। अगर नहीं, तो इस लेख में आज हम आपको इसी प्रश्न के जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं-

ग्रीन लाइट का मतलब क्या है? 

How to know if someone secretly recording your phone

जब आप अपने फोन की स्क्रीन के ऊपरी कोने में यानी अक्सर बैटरी आइकॉन के पास एक हरा डॉट देखता हैं, तो इसका सीधा और पॉजीटिव मतलब यह है कि

कैमरा एक्टिव- आपके फोन का कैमरा (Camera) इस्तेमाल हो रहा है। आसान भाषा में समझें, तो जब आप फोटो खींचते हैं, वीडियो रिकॉर्ड करते हैं या वीडियो कॉल पर होते हैं।

माइक्रोफोन एक्टिव- आपके फोन का माइक्रोफोन इस्तेमाल हो रहा है। जब आप वॉयस कॉल पर होते हैं, वॉयस रिकॉर्डिंग या कॉल अनम्यूट होता है या वॉयस असिस्टेंट जैसे गूगल असिस्टेंट का उपयोग करते हैं।

यह फीचर Google और Apple द्वारा आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित करने के लिए लाया गया है। यह आपको तुरंत अलर्ट करता है कि कौन-सा फीचर (कैमरा या माइक) एक्टिव है।

इसे भी पढ़ें- रीस्टार्ट करने के बाद क्या हैंग होने लगता है आपका भी फोन? जान लीजिए ठीक करने का आसान तरीका

किस सिचुएशन में इस लाइट का जलना खतरे की घंटी?

यह ग्रीन लाइट आपके लिए एक खतरे का संकेत तब बन सकती है, जब आप कोई ऐप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। कहने का मतलब यदि आप अपने फोन पर कोई कैमरा या माइक वाला ऐप जैसे WhatsApp, Instagram, Camera, Recorder इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और फिर भी वह हरी बत्ती लगातार जल रही है।

इसका मतलब है कि कोई unauthorized ऐप आपके कैमरे या माइक्रोफोन को बैकग्राउंड में छुपकर एक्सेस कर रहा है। यह हैकिंग का संकेत हो सकता है।

अब ऐसे में क्या करना चाहिए? (Safety Tips)

green dot on phone screen meaning

अगर आपको बिना वजह यह ग्रीन लाइट जलती हुई दिख रही है, तो परेशान या पैनिक होने के बजाय नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें-

  • सबसे पहले देखें कि कौन सा ऐप उस समय चल रहा है। कई फोन में हरी बत्ती पर टैप करने से यह भी पता चल जाता है कि कैमरा या माइक का इस्तेमाल कौन सा ऐप कर रहा है।
  • उस ऐप की परमिशन सेटिंग्स में जाएं और देखें कि उसे माइक्रोफोन या कैमरे की अनुमति मिली हुई है या नहीं।
  • इसके लिए सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी में जाएं। फिर परमिशन मैनेजर में जाकर कैमरा/माइक्रोफोन पर जाकर चेक करें।
  • यदि आपको लगता है कि किसी ऐप को कैमरा/माइक की जरूरत नहीं है, तो तुरंत उसकी परमिशन Don't Allow कर दें।
  • यदि आप किसी ऐसे ऐप को पहचानते हैं जो आपको संदिग्ध लगता है और उसे कैमरे/माइक की परमिशन को बंद करने के साथ ही उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।

इसे भी पढ़ें- अपनी पर्सनल डिटेल्स को रखना चाहती हैं सिक्योर? फोन में आज ही ऑन कर लें ये 5 स्मार्ट सेटिंग्स

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।