
इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। जहां एक क्लिक पर पूरा अकाउंट खाली हो जाता है वहीं आजकल लोग दूसरों की कॉल या फोन को हैक करके उनकी सारी डिटेल्स निकलवा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं कॉल फॉरवर्डिंग की। बता दें कि कॉल फॉरवर्डिंग के कारण न केवल आपके जरूरी ओटीपी दूसरे के पास ट्रांसफर हो सकते हैं बल्कि आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। लोग अनजाने में यह भी नहीं जानते कि उनका फोन किसी ने कॉल फॉरवर्डिंग पर सेट किया हुआ है यानी जब भी किसी का फोन आएगा तो वह ऑटोमेटिक कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगी। ऐसे में बता दें कि दो कोड ऐसे हैं, जिनके माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके फोन की कॉल फॉरवर्डिंग हो रही है या नहीं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कौन-से कोड के जरिये आप जान सकते हैं कि कॉल फॉरवर्डिंग हो रही है या नहीं। पढ़ते हैं आगे...
सबसे पहले आप अपने फोन के डायलर में जाएं। इसके बाद आप *#21# डायल करें। डायल होते ही आपके सामने एक नई स्क्रीन आ जाएगी और आपको यह पता चल जाएगा कि यहां आपकी कॉल या मैसेज किसी और नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं हो रहे हैं।

अगर वहां जीरो लिखा है तो समझ जाएंगे कि कॉल फॉरवर्डिंग नहीं हैं लेकिन यदि चार या पांच अंको का नंबर नजर आए तब समझ जाएं कि वह नंबर उस आदमी का नंबर है जिस नंबर पर आपकी कॉल फॉरवर्ड हो रही है। ऐसे में उसे ऑफ करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन के डायलर में जाकर ##002# कोड को डालें और डायल करें।
इसे भी पढ़ें - साइबर फ्रॉड का नया तरीका! बिना OTP या लिंक के उड़ गए 29 लाख रुपये, जानें बचने के टिप्स
उसके बाद सभी टाइप की डायवर्टिंग सेटिंग्स डिएक्टिवेट हो जाएंगी और आपके पास मैसेज आएगा कि कॉल फॉरवर्डिंग स्टॉप।

ऐसे में आपको सेफ्टी के लिहाज से समय-समय पर अपना कॉल फॉरवर्डिंग को चेक करना चाहिए। बता दें कि इससे हमारी प्राइवेसी को खलल नहीं पड़ सकता है बल्कि अनचाही एक्टिविटी भी नहीं होगी। वहीं इन कोड्स के लिए ना तो कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है और ना ही कोई पैसा देने की। ध्यान दें कि आजकल काफी ओटीपी कोल पर आते हैं ऐसे में आप समय समय पर अपने नंबर को चेक करते रहें। ो
इसे भी पढ़ें - 5-Year FD Comparison: ज्यादा इंट्रेस्ट के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस? इंवेस्ट करने से पहले जान लें इन दोनों में बड़ा अंत
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।