How To Protect Your Child From Air Pollution: दिवाली के बाद से भारत भर में प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ जाती है। खासकर राजधानी दिल्ली में इसका सबसे बुरा असर होता है। शहर में AQI का स्तर इतना बढ़ जाता है कि इसमें सांस लेना भी खतरे से खाली नहीं रहता है। रिसर्च के अनुसार, दिल्ली की हालत अभी ऐसी है कि धूम्रपान नहीं करने वाले भी प्रतिदिन लगभग 50 सिगरेट रोजाना कंज्यूम कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि इस जहरीली धुआं से शरीर को काफी नुकसान हो रहे हैं।
बढ़ते प्रदूषण के कारण फेफड़ों पर प्रभाव पड़ता है, जिससे सांस से संबंधित बिमारी दस्तक दे सकती हैं। ऐसे में, यह जहरीली हवा बच्चों के लिए भी बेहद खतरनाक हो गए हैं। इसके चलते बच्चों को घर से बाहर जाने से ज्यादा से ज्यादा रोकना जरूरी है। फिर भी, यदि आपके 5 से 8 साल के बच्चे छत पर या घर के बाहर खेलने जा रहे हैं, तो उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर आपको उन्हें तैयार करना चाहिए। तो चलिए हम आपको यहां बताते हैं कि आप बच्चे को इस प्रदूषण से बचाने के लिए बाहर भेजते वक्त कैसे तैयार कर सकते हैं।
अपने बच्चे को बाहर भेजने से पहले उन्हें मास्क जरूर पहनाएं। इससे आपके बच्चे प्रदूषण के डायरेक्ट संपर्क में आने से बच सकते हैं। साथ ही, घर आने के बाद, थकान, सिर दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या से भी बचाव होगा। बच्चे कोसही तरीके से मास्क लगाएं। ध्यान दें कि मास्क नाक और मुंह को पूरी तरह से ढक रहा हो। बच्चे को N95 मास्क पहनाएं। छोटे कणों को भी फिल्टर करने वाला मास्क यह सबसे प्रभावी होते हैं, क्योंकि ये ते हैं।
बच्चे यदि इस जहरीली हवाओं में बाहर जाने की जिद करते हैं, तो उन्हें पूरी तैयारी के साथ जाने दें। इसके लिए बच्चे के हाथों में ग्लव्स और पैरों में जूते भी पहना दें। इससे न केवल बच्चे गिरने से सेफ रहेंगे, बल्कि हांथ-पैर गंदे होने से भी बचेंगे और फिर उन्हें घर आकर नहाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस ये कपड़े उतार कर आराम से रह सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बाहर ही नहीं, घर के अंदर की हवा भी हो सकती है खराब...सफाई के साथ करें ये काम
अगर आपका बच्चा इस जहरीली हवा में बाहर जा रहा है, तो उसे पानी जरूर दे दें। साथ ही, उसे बार-बार पानी पीने को कहें। इससे आपका बच्चा हाइड्रेटेड रहेगा और पल्यूशन के चपेट में आने से बच सकता है। इसके अलावा कोशिश करें कि आपका बच्चा सुबह या शाम के समय बाहर कम ही निकलें, क्योंकि इस समय प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक होता है।
इसे भी पढ़ें- कितना AQI सेहत के लिए गंभीर साबित हो सकता है?
प्रदूषण काफी बढ़ गई है। ऐसे में, आप बच्चे को घर से तो तैयार करके भेजते हैं, लेकिन बाहर निकलते ही अपने मास्क हटाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में, उन्हें प्रदूषण के बुरे प्रभावों के बारे में बताएं और बचाव क्यों जरूरी है, ये जरूर समझाएं। इससे वे घर के बाहर भी खुद को सुरक्षित रखने के प्रयास कर सकते हैं। साथ ही, अन्य बच्चों को भी सावधान रहने का सुझाव दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- जहरीली हवा आपकी त्वचा को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।