herzindagi
dry money plant

Money Plant Care Tips: सूखे मनी प्लांट के लिए रामबाण है यह नुस्खा, बस जड़ में डालें यह 1 सफेद घोल

Natural remedy for dying money plant: अगर आपके घर में भी लगे हुए मनी प्लांट की पत्तियां सूखने लगी हैं, तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनको आप ट्राई करके अपने मनी प्लांट को हरा-भरा कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-20, 11:58 IST

वातावरण के साथ घर को भी फ्रेश लुक देने के लिए सभी लोगों को पेड़-पौधे जरुर लगाने चाहिए। यह हमारे घर की हवा को शुद्ध रखने के साथ शोभा बढाने में भी मदद करते हैं। हर कोई अपने घर में स्थित जगह के हिसाब से ही प्लांट्स लगाता है। वहीं कुछ पौधे तो ऐसे होते हैं, जो कि आपको ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाते हैं। जैसे- तुलसी, मनी प्लांट, एलोवेरा आदि का पौधा हर कोई अपने घर में रखे गमलों में लगा लेता है। हालांकि यह पौधे आसानी से लग जाते हैं, लेकिन यदि आप इनकी देखभाल नही करते हैं, तो यह बहुत जल्दी सूखने भी लगते हैं। इसे में समय-समय पर इन प्लांट्स में प्रूनिंग, खाद और पानी देने के अलावा उचित धूप दिखाना भी जरूरी हो जाता है। अन्यथा इनकी पत्तियां मुरझाने लगती हैं।

यदि आपके घर में भी मनी प्लांट का पौधा लगा है और उसकी पत्तियां गर्मी या सही देखरेख नही होने की वजह से सूखने लगी हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं। जिनको आप भी फॉलो करके अपने मनी प्लांट को एकदम हर-भरा देख सकती हैं। इन उपाय को करने के लिए आपको कुछ भी बाहर से खरीदकर लाने की जरुरत नही पड़ेगी। इन्हें आप घर में रखी चीजों की मदद से पूरा कर सकती हैं। आइए इस लेख के जरिए जान लेते हैं कि किस तरह आप मनी प्लांट के पौधे को दोबारा हरा-भरा बना सकती हैं।

मनी प्लांट का पौधा हरा-भरा कैसे करें?

money plant

आवश्यक सामग्री

  • भीगी हुई दाल का पानी
  • भीगे हुए चावल का पानी
  • कच्चा दूध

पहला तरीका

rice dal water for plants

  • दाल-चावल सुबह के समय गर्मियों में हर किसी के घरों में बनते हैं।
  • ऐसे में आप सबसे पहले एक कटोरी में दाल को भिगो देना है।
  • फिर दूसरे बर्तन में चावल लेकर उसमें पानी डालकर भिगो दें।
  • करीब आधे घंटे बाद दोनों का पानी अलग-अलग गिलास में निकाल लें।
  • अब मनी प्लांट के पौधे की मिट्टी की थोड़ी गुडाई करें।
  • फिर चावल और दाल के पानी को मिट्टी में डाल दें।
  • इसके बाद मिट्टी को सही कर दें।
  • इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।
  • इससे मनी प्लांट के पौधे में बहुत जल्द नई पत्तियां निकलने लगेंगी और सूखी हुई पत्तियां दोबारा हरी हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: Gardening Tips: 1 चम्मच इस चीज का छिड़काव मनी प्लांट के पौधे को बना सकता है हरा-भरा, नहीं पड़ेगी किसी और खाद की जरूरत

दूसरा तरीका

raw  milk for plant

  • यह तरीके आप मिट्टी और पानी दोनों तरह के मनी प्लांट में ट्राई कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको एक गिलास में कच्चा दूध लेना है।
  • अब आप मनी प्लांट के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके उसमें कच्चा दूध डालें।
  • इसके बाद मिट्टी को अच्छी रह एक समान कर दें।
  • इसके अलावा आप पानी में लगे ही मनी प्लांट में भी थोडा सा कच्चा दूध डाल दें।
  • ऐसा करने से भी मनी प्लांट तेजी से बढ़ेगा और वो जल्दी सूखेगा भी नही।

ये भी पढ़ें: गर्मी आने से पहले ही सूखने लगा है मनी प्लांट, 10 रुपये वाले इस ट्रिक से हो सकता है हरा-भरा...माली ने बताया सीक्रेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।