वातावरण के साथ घर को भी फ्रेश लुक देने के लिए सभी लोगों को पेड़-पौधे जरुर लगाने चाहिए। यह हमारे घर की हवा को शुद्ध रखने के साथ शोभा बढाने में भी मदद करते हैं। हर कोई अपने घर में स्थित जगह के हिसाब से ही प्लांट्स लगाता है। वहीं कुछ पौधे तो ऐसे होते हैं, जो कि आपको ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाते हैं। जैसे- तुलसी, मनी प्लांट, एलोवेरा आदि का पौधा हर कोई अपने घर में रखे गमलों में लगा लेता है। हालांकि यह पौधे आसानी से लग जाते हैं, लेकिन यदि आप इनकी देखभाल नही करते हैं, तो यह बहुत जल्दी सूखने भी लगते हैं। इसे में समय-समय पर इन प्लांट्स में प्रूनिंग, खाद और पानी देने के अलावा उचित धूप दिखाना भी जरूरी हो जाता है। अन्यथा इनकी पत्तियां मुरझाने लगती हैं।
यदि आपके घर में भी मनी प्लांट का पौधा लगा है और उसकी पत्तियां गर्मी या सही देखरेख नही होने की वजह से सूखने लगी हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं। जिनको आप भी फॉलो करके अपने मनी प्लांट को एकदम हर-भरा देख सकती हैं। इन उपाय को करने के लिए आपको कुछ भी बाहर से खरीदकर लाने की जरुरत नही पड़ेगी। इन्हें आप घर में रखी चीजों की मदद से पूरा कर सकती हैं। आइए इस लेख के जरिए जान लेते हैं कि किस तरह आप मनी प्लांट के पौधे को दोबारा हरा-भरा बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।