धनतेरस का पर्व वर्ष का सबसे शुभ और मंगलकारी दिन माना जाता है। इस दिन महिलाएं सिर्फ सोना, चांदी या नए बर्तन ही नहीं खरीदती है, बल्कि इस दिन घर में सुख-समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और लक्ष्मी कृपा लाने के लिए विशेष पूजा और उपाय किए जाते हैं। इस दिन किया गया हर छोटा-सा शुभ कार्य भी दीर्घकाल तक फलदायी माना जाता है। यदि आप अपने घर में मौजूद मनी प्लांट का एक आसान और असरदार उपाय अपनाती हैं, तो यह न सिर्फ आर्थिक स्थिति में सुधार लाता है, बल्कि जीवन में स्थिरता और निरंतर धन प्रवाह का मार्ग भी खोलता है।
वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, मनी प्लांट को समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है, लेकिन धनतेरस के दिन इसे विशेष तरीके से एक्टिव करना देवी लक्ष्मी की कृपा पाने का सबसे आसान तरीका है। इस जबरदस्त और असरदार उपाय के बारे में हमें एस्ट्रॉलॉजर सिद्धार्थ एस. कुमार बता रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दिवाली पर अखंड ज्योत से जुड़ा कर लें ये 1 काम, लंबे वक्त तक घर में रुकी रहेंगी मां लक्ष्मी
यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।