herzindagi
how to make money plant green

गर्मी आने से पहले ही सूखने लगा है मनी प्लांट, 10 रुपये वाले इस ट्रिक से हो सकता है हरा-भरा...माली ने बताया सीक्रेट

गर्मी आने से पहले मनी प्लांट सूखने लगा है, तो यहां हम आपके लिए माली की बताई ट्रिक लेकर आए हैं। आइए, यहां जानते हैं कि 10 रुपये वाली कौन-सी ट्रिक से मनी प्लांट हरा-भरा हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-03-21, 16:40 IST

घर की बालकनी या छत पर लगा हरा-भरा मनी प्लांट देखने में खूबसूरत तो लगता ही है। साथ ही इसे वास्तु और फेंगशुई के अनुसार भी शुभ माना जाता है। यही वजह है कि गार्डनिंग का थोड़ा-बहुत शौक रखने वालों के घर में मनी प्लांट आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन, कई बार गर्मी के मौसम में इसके पत्ते सूखने और पीले पड़ने लगते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई बार देखभाल की कमी की वजह से भी पौधा मुरझाने और सूखने लगता है।

मनी प्लांट की केयर करना ऐसे तो बहुत आसान है। लेकिन, आज हम यहां माली की ट्रिक लेकर आए हैं, जो आपका मनी प्लांट हरा-भरा बनाने में मदद कर सकती है। यह कोई महंगी खाद या केमिकल नहीं, बल्कि आपकी किचन में मौजूद चीज का उपाय है, जिससे पौधे को जरूरी पोषण मिल सकता है। पोषण मिलने से पौधा तेजी से ग्रो कर सकता है। माली की यह ट्रिक सिर्फ मनी प्लांट ही नहीं, बल्कि घर में रखे दूसरे इनडोर प्लांट्स के लिए भी कारगर साबित हो सकती है।

माली की इस ट्रिक से हरा-भरा हो सकता है मनी प्लांट

Money plant care tips

वैशाली सेक्टर 1 में अपनी नर्सरी चलाने वाले शंभू ने मनी प्लांट को हरा-भरा करने का एक ऐसा ट्रिक बताया है, जिसमें महज 10 रुपये का खर्चा आ सकता है। इस ट्रिक में ज्यादा महंगी चीज नहीं, बल्कि कॉफी और चीनी की जरूरत होगी। जी हां, कॉफी और चीनी के बारे में आप सुनकर हैरान हो सकते हैं, लेकिन इन दोनों में ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो पौधे को हरा-भरा और घना बनाने में मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि कॉफी और चीनी का मनी प्लांट को हरा बनाने में किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: घर की बालकनी में लगाना है लौंग का पौधा? एक आलू कर सकता है मदद, जानें कैसे

मनी प्लांट को हरा-भरा बनाने के लिए सबसे पहले आपको 2 रुपये का कॉफी पाउच, एक चम्मच चीनी, एक चम्मच हल्दी और 2 से 3 चम्मच कच्चे दूध की जरूरत होगी यानी कुल मिलाकर आपका 10 रुपये का खर्चा आने वाला है। सामान इकठ्ठा करने के बाद एक लीटर पानी लें और उसमें सभी चीजों को मिक्स कर दें। अब इस मिक्सचर को 15 से 20 दिनों के गैप में मनी प्लांट में डालें। ऐसा करने से आपका पौधा कुछ ही दिनों में हरा-भरा हो सकता है। इतना ही नहीं, अगर मनी प्लांट में छोटे-छोटे पत्ते आ रहे हैं, तो उनका साइज भी इस ट्रिक की मदद से बढ़ सकता है।

इन चीजों की मदद से भी मनी प्लांट हो सकता है हरा-भरा

फिटकरी का पानी 

money plant growth tips

मनी प्लांट को हरा-भरा बनाने में फिटकरी का पानी भी मदद कर सकता है। इसके लिए फिटकरी का एक टुकड़ा लें और उसे एक लीटर पानी में डाल दें। जब फिटकरी अच्छी तरह से घुल जाए, तो उसे मनी प्लांट में 15 से 20 दिनों में एक बार दें। 

इसे भी पढ़ें: तुलसी के पौधे में निकल रहे हैं छोटे-छोटे पत्ते, तो 1 चम्मच इस चीज का करें छिड़काव

प्याज के छिलकों का पानी

प्याज के छिलकों में ऐसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो पौधे को तेजी से ग्रो करने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपका मनी प्लांट गर्मी का मौसम शुरू होते ही सूखने लगा है तो उसकी देखभाल में प्याज के छिलकों का पानी मदद कर सकता है। इसके लिए प्याज के छिलके एक बालटी पानी में डालकर 4 से 5 दिनों के लिए रख दें। अब छिलकों के पानी को मनी प्लांट में 20 से 25 दिनों के गैप में दें। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार ज्यादा न्यूट्रिएंट्स होने की वजह से भी पौधे की पत्तियां पीली पड़ने या गलने लगती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Amazon.Com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।