herzindagi
image

पानी में भी तेजी से बढ़ेगा आपका मनी प्लांट, बस अपनाएं ये आसान टिप्स; पाएं लंबी और हरी-भरी बेल

How to grow money plants in water fast: अगर आप मनी प्लांट को लगाने के लिए आसान और सस्ता तरीका खोज रही है, तो पानी में ग्रो करना बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि इसके लिए कुछ खास चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है। नीचे एक्सपर्ट से जानिए उन बातों के बारे में-
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 11:18 IST

How to grow money plant in water: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर, बालकनी और छत पर अलग-अलग वैरायटी के प्लांट लगाते हैं। वहीं कुछ लोग अपने घर के इंटीरियर में चार-चांद लगाने के लिए इंडोर प्लांट खरीदकर लाते और लगाते हैं। इसमें से जो सबसे कॉमन प्लांट है वह है मनी प्लांट। इसे न केवल लगाना बल्कि इसके लिए कम जगह की भी जरूरत होती है। अब ऐसे में मनी प्लांट का पौधा अधिकतर घरों में देखने को मिल जाता है। बहुत से लोग अपने कमरे को हरा-भरा रखने के लिए मनी प्लांट को कांच बोतल में पानी भरकर लगाना पसंद करते हैं। पानी में मनी प्लांट उगाना आसान तो लगता है, पर पानी में लगाने के कारण कई बार इसकी ग्रोथ धीम हो जाती है या फिर पत्तियां पीली पड़ने लग जाती है। अगर आपके मनी प्लांट में भी कुछ ऐसी दिक्कत है और आप चाहते हैं कि आपका प्लांट दोबारा से तेजी से बढ़े और उसकी बेल घनी हो, तो यह लेख आपके लिए कारगर साबित हो सकता है।

इस लेख में आज हम आपको गार्डनिंग इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अंशू से जानें कि मनी प्लांट को पानी में ग्रो करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप इन तरीकों को अपनाती है, तो आपका मनी प्लांट की बेल लंबी और फिर से हरी-भरी हो जाएगी।

मनी प्लांट तो पानी में लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी?

How to increase the size of money plant leaves

पानी में मनी प्लांट को सही तरीके से उगाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देती है, तो आपका मनी प्लांट न सिर्फ तेजी से बढ़ेगा बल्कि उसकी पत्तियां भी हरी-भरी रहेंगी। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी महंगा फर्टिलाइजर खरीदने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें- हजारों जिम्मेदारियों के बीच घर पर बेहद आसानी से उगा सकती हैं परवल, जान लें आसान तरीका

जार की करें सफाई

मनी प्लांट को अगर आप पानी में तेजी से ग्रो करना चाहती है, तो इसके लिए उस जार की सफाई 5-7 दिन के अंदर करना बहुत जरूरी है, जिसमें आप इसे लगा रखा है। अगर आप ऐसा नहीं करती है, तो पानी में फंगस और जार के अंदर एक सफेद लेयर जमा होने लगती है।

पानी को बराबर करें चेंज

आपने मनी प्लांट को जिस जार में लगा रखा है, उस पानी को बराबर बदलते रहे। अगर आप ऐसा नहीं करती है, तो पानी के खराब होने के कारण मनी प्लांट की पत्तियां पीली और अजीब से होने लगेंगी। ऐसे में आप कोशिश करें कि नॉर्मल पानी के बजाय आरवो का पानी भरें। साथ ही 2-3 दिन इसे बदल दें।

चाय की पत्ती के लिक्विड का करें इस्तेमाल

How do you speed up plant growth

मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए चाय पत्ती से बने घोल का इस्तेमाल करें। इसके लिए चाय की पत्ती को पानी में डालकर उबाल लें। अगर उबाल नहीं सकते हैं, तो चाय की पत्ती को पानी में आधे या 1 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। अब इसे छानकर स्प्रे बोतल में भरकर इसमें एक चौथाई पानी मिलाकर इसका छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम के बीच गमले में लगाएं सीताफल का पौधा, अगली गर्मी भर-भर के मिलेंगे फल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मनी प्लांट को प्लास्टिक बोतल या कांच के जार किसमें लगाना सही?
मनी प्लांट को अगर आप पानी में लगाते हैं, तो व्हाइट ट्रांसपेरेंट बोतल का इस्तेमाल करें।
मनी प्लांट को पानी में अगर लगा रखा है, तो कितने समय में जार साफ करना चाहिए?
मनी प्लांट को पानी में अगर आपने लगा रखा है, तो उस जार को 5-7 के अंतराल पर साफ करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।