Money Plant Mein Dudh Dalne Ke Labh: ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे पेड़ और पौधों का वर्णन मिलता है जिन्हें घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इन्हीं पेड़-पौधों में से एक है मनी प्लांट। मान्यता है कि घर में मनी प्लांट रखने से धन आता है और धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।
वहीं, ऐसा भी माना जाता है कि मनी प्लांट से जुड़े कुछ उपाय करना भी लाभकारी सिद्ध होता है। उदाहरण के तौर पर मनी प्लांट में अगर दूध डाला जाए तो इसके कई ज्योतिषीय लाभ प्राप्त होते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि मनी प्लांट में दूध डालने से क्या होता है।
मनी प्लांट में दूध (कच्चे दूध के उपाय) डालना अच्छा माना जाता है। अगर गार्डनिंग की दृष्टि से देखें तो इससे मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होती है और पौधा स्वस्थ बना रहता है लेकिन इसके ज्योतिषीय लाभ भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: मनी प्लांट दान करना चाहिए या नहीं?
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर में रखें मनी प्लांट में दूध डालने से ग्रह शांत होते हैं। हालांकि, मनी प्लांट में दूध डालने की सही विधि का पालन आवश्यक है तभी फल मिलता है।
मनी प्लांट को मां लक्ष्मी का पौधा माना गया है। वहीं, दूध का संबंध चंद्रमा (चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय) से होता है। साथ ही, मनी प्लांट के देव कुबेर माने जाते हैं। ऐसे में मनी प्लांट में दूध डालने से मां लक्ष्मी, कुबेर देव और चंद्रमा प्रसन्न होते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या गिफ्ट में मिला मनी प्लांट घर में लगा सकते हैं?
इसके अलावा, मनी प्लांट में दूध डालने से धन दोष दूर होता है। अगर घर में किसी दोष के कारण धन बाधित हो रहा है, धन से जुड़ी समस्याएं जन्म ले रही हैं तो वह भी दूर हो जाती हैं और धन लाभ होने लगता है।
यह विडियो भी देखें
मनी प्लांट में दूध डालने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होते हैं। घर में सकारात्मकता का वास भी बढ़ता है। अटका हुआ धन वापस आने के संकेत मिलने लग जाते हैं और कर्ज से मुक्ति के मार्ग खुलने लग जाते हैं।
अगर आपके भी घर में मनी प्लांट है तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर मनी प्लांट में दूध डालने से क्या होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।