herzindagi
how to manage your finances in first year of marriage in hindi

शादी के पहले साल में अपने पति के साथ ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे शादी के पहले साल में अपने पति के साथ फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-06, 17:56 IST

शादी के पहले साल में अपने पति के साथ फाइनेंशियल प्लानिंग करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा करने से पैसों लेकर व्यर्थ में चिंता नहीं बनती है और इसके साथ-साथ आप अपनी सेविंग्स को भी संभाल पाएंगी। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे अपनी शादी के पहले साल में फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकती हैं।

अपना बजट बनाएं

ways to manage your finances in first year of marriage

शादी के बाद आपको अपने पति के साथ मिलकर फाइनेंशियल विषयों के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ भी बात नहीं छुपानी चाहिए। इसके साथ-साथ आपको बजट बनाकर भविष्य के लिए मनी मैनेजमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी।

आप बजट में उन चीजों को प्रमुख रूप से रखें जिन चीजों की आपको सबसे अधिक जरूरत हो। इसके साथ-साथ आपको एक प्लान भी बनाना चाहिए जिसमें आप शादी के बाद किन चीजों के लिए सेविंग करेंगे वह भी शामिल जरूर हो। इसके अलावा आप अपने पति के साथ बजट के अनुसार ही हर माह पैसे खर्च करें। इससे आपको खर्च भी अधिक नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें- शादी से पहले इस तरह से कर सकती हैं फाइनेंशियल प्लानिंग

इमरजेंसी के लिए बचत

आप अपने पति के साथ मिलकर कुछ पैसे जमा करके हर माह बचाएं। खर्चों के साथ-साथ आने वाले जरूरी खर्चे जैसे बीमारी या दुर्घटना के लिए कुछ इमरजेंसी फंड अवश्य बनाएं और इसे घर के अन्य खर्चों के साथ ऐड न करें।

इस फंड को आफ बैंक में भी सेव करके रख सकती हैं और इमरजेंसी में ही इसका यूज करें। अगर आप इमरजेंसी फंड को आम जरूरतों के लिए प्रयोग कर लेंगे तो किसी इमरजेंसी के समय आपको किसी और से खर्च के लिए उधार लेना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-आपकी शादी की डेट बताएगी आपके रिश्‍ते का राज

रिटायरमेंट प्लानिंग भी करें

कई लोग रिटायरमेंट प्लानिंग बहुत देर में शुरू करते हैं इससे उनकी बचत सही से नहीं हो पाती है। आप और आपके साथी के लिए यह जरूरी है कि आप दोनों रिटायरमेंट के बाद भी अच्छा लाइफस्टाइल मेंटेन करने के लिए पैसे को सेव करते जाएं जिससे रिटायरमेंट के बाद भी आपके पास अपने खर्चों को पूरा करने के लिए पैसे रहें।

यह विडियो भी देखें

इन टिप्स की मदद से आप शादी के पहले साल में अपने पति के साथ मिलकर फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।