
समांथा रुथ प्रभु ने कल यानी सोमवार को कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में लिंग भैरवी देवी के मंदिर में डायरेक्टर राज निदिमोरू से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को चौंका दिया। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एक बेहद ही निजी समारोह में 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर की दुल्हन बनी हैं। दोनों के अफेयर की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थीं। यह एक्ट्रेस की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। उस वक्त इनके तलाक की अनाउंसमेंट भी फैंस के लिए काफी शॉकिंग थी। एक्ट्रेस ने बाद में तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया था और इसकी वजह बताई थी।

नागा चैतन्य और समांथा प्रभु की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते थे, लेकिन दोनों के तलाक की खबरों नमे फैंस का दिल तोड़ दिया। कपल ने शादी के 4 साल बाद 2012 में तलाक अनाउंस किया था और लिखा था कि दोनों ने बहुत सोचकर पति और पत्नी के तौर पर अलग होने का फैसला लिया है। इस पोस्ट में कपल ने फैंस से सपोर्ट और प्राइवेसी की भी बात की थी। बाद में नागा चैतन्य ने इसे बहुत इमोशनल और पेनफुल कदम बताया था। समांथा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, "एक महिला होना...काम करना...ग्लैमर की दुनिया में बने रहना..प्यार में पड़कर इससे बाहर निकलना...इन सब चीजों में बहुत हिम्मत लगती है, मुझे मेरी जर्नी पर गर्व है।" कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कपल के लाइफ गोल्स एक-दूसरे से अलग थे। वहीं नागा चैतन्य की फैमिली भी समांथा के बोल्ड रोल्स के खिलाफ थी।
यह भी पढ़ें- Raj Nidimoru की किस बात पर फिदा हो गई थीं Samantha? पहली मुलाकात से लव स्टोरी तक, जानें सब कुछ
View this post on Instagram
समांथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। एक्स पति नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला पिछले साल दिसंबर में शादी की थी और इस साल समांथा, राज निदिमोरू के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बता दें कि राज और समांथा के रिश्ते को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं और अब फाइनली दोनों एक-दूसरे के हो गए हैं।
Naga Chaitanya संग Samantha दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।