
पिछले कुछ समय में लोगों का काम करने का तरीका बदला है। भले ही अब लोगों ने कोरोना संक्रमण के साथ जीना सीख लिया हो और ऑफिस में काम करना शुरू कर दिया हो। लेकिन बहुत से लोगों ने पिछले कुछ समय में वर्क फ्रॉम होम में काम करते हुए उसकी कॉन्सेप्ट को अपना लिया है और अब वह घर से काम करना ही अधिक पसंद करने लगे हैं।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि घर से काम करने के कई फायदे हैं। घर पर लोग अधिक कंफर्टेबल तरीके से काम करते हैं और समय को लेकर भी उन्हें कोई पाबंदी नहीं होती है। लेकिन अगर घर पर बच्चे हों तो ऐसे में काम करना थोड़ा चैलेंजिंग हो जाता है।
दरअसल, घर पर बच्चों के साथ-साथ ऑफिस वर्क को मैनेज करना इतना भी आसान नहीं होता है। हालांकि, अगर आप कुछ टिप्स अपनाते हैं तो अपने इस टफ टास्क को आसान बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बच्चों के साथ वर्क फ्रॉम होम को मैनेज करने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

यह एक सबसे अच्छा तरीका है, जो आपके ऑफिस वर्क को आसान बनाने में मदद करेगा। आप बच्चों की टाइमिंग के अनुसार अपने टाइम को एडजस्ट कर सकती हैं। खासतौर से, अगर आपकी जॉब 9 से 5 की नहीं है, तो यह ट्रिक यकीनन आपके काम आएगी। मसलन, जब बच्चे सो रहे हों या फिर वह स्कूल, ट्यूशन या खेलने जाते हों, उस समय आप अपना मैक्सिमम वर्क कंप्लीट करने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें-वर्क फ्रॉम होम के दौरान करेंगी यह गलतियां तो घर और ऑफिस संभालना हो जाएगा मुश्किल

भले ही आप घर से काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी एक अलग से वर्क स्पेस क्रिएट करना बेहद जरूरी है। आप किसी कमरे को अपना वर्कस्टेशन बना सकते हैं। साथ ही, घर में बच्चों के लिए एक अलग से प्ले एरिया भी क्रिएट करें। इस तरह घर के स्पेस को अलग से बाटने का एक लाभ यह होगा कि आप बच्चों के घर में रहते हुए भी आसानी से काम कर पाएंगे। जब आप एक अलग कमरे में काम कर रहे होंगे, तो बच्चे आपको जल्दी से डिस्टर्ब नहीं करेंगे और ऐसे में आपके लिए वर्क फ्रॉम होम उतना चैलेंजिंग नहीं होगा।

भले ही आप घर पर रहकर काम कर रहे हैं, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आपने फैमिली टाइम की पूर्ति कर दी। आप अपने ऑफिस व घर के कामों को पूरा करने के चक्कर में अपने फैमिली टाइम(फैमिली टाइम को करें मैक्सिमाइज) को नजरअंदाज ना करें। इसके कई फायदे होते हैं।
सबसे पहले तो इससे आपका ऑफिस व काम का तनाव काफी हद तक कम हो जाता है और बच्चे भी खुश होते हैं। वहीं, जब आप दिन का एक निश्चित समय पूरी तरह से उन्हें देते हैं, तो बाकी बचे हुए टाइम में वह आपको तंग नहीं करते हैं। जिससे घर पर रहते हुए भी ऑफिस वर्क करना आसान हो जाता है।
अगर आपके घर में बच्चे उम्र में बहुत छोटे हैं तो उन्हें हर वक्त केयर की जरूरत हो सकती है। ऐसे बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं या फिर आप उन्हें दूसरे कमरे में अकेला नहीं छोड़ सकते हैं। इस स्थिति में जरूरत होती है कि आप किसी अन्य व्यक्ति की मदद लें। इसके लिए, आप घर के ही किसी सदस्य को कुछ वक्त के लिए बच्चे की जिम्मेदारी दे दें।(ग्रैंड पैरेंट्स और बच्चों की बॉन्डिंग)
वही, अगर आप एकल परिवार में रहते हैं तो आप किसी की नियुक्ति भी कर सकते हैं, जो आपके काम के घंटों में बच्चे की घर पर ही देख-रेख करे। फुल डे मेड रखने से बच्चा आपकी आंखों के सामने भी रहेगा और आपका काम भी डिस्टर्ब नहीं होगा।
इसे जरूर पढ़ें-आपके होम ऑफिस को आर्गेनाइज करने में काम आएंगे यह हैक्स
तो अब आप भी इन आसान तरीकों को अपनाएं और घर से ही अपने ऑफिस वर्क को आसानी से मैनेज करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।