herzindagi
channi decoration

करवा चौथ पर छलनी और जल के लोटे को इन 4 तरीकों से सजाएं, डेकोरेशन के यूनिक तरीके आएंगे बेहद काम

यदि आप करवा चौथ के पावन मौके पर डेकोरेटेड छलनी और लोटे का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो कुछ उपाय इन्हें सजाने में आपकी बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, इनके बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 21:31 IST

करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण त्योहार होता है, जिसमें महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए न केवल व्रत रखती हैं बल्कि सच्चे मन से पूजा पाठ भी करती हैं। वहीं, इस व्रत को खोलने के दौरान थाली, जल का लूट और छली का उपयोग किया जाता है। ऐसे में महिलाएं आजकल इन्हें भी बहुत अच्छे तरीके से सजा रही हैं। यदि आप जल का लोटा और छलनी को सजाना चाहती हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। आप इन तरीकों को अपनाकर बहुत प्यारी सी छलनी और लोटा सजा सकती हैं। जानते हैं इन तरीकों के बारे में...

 सफेद मोतियों का काम

आप छलनी और लोटे को सजाने के लिए सफेद मोतियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आप सबसे पहले पिंक या स्काई ब्लू कलर का वेलवेट का कपड़ा लेकर चिपका दें। अब जब अच्छे से कपड़ा सुख जाए तो इस पर आप मोटे-मोटे सफेद रंग के मोतियों से सजावट करें। 

channi decoration (5)

 जैसा ऊपर वाली तस्वीर में दिखाया गया है। इससे न केवल आपका लोटा और छलनी एकदम अलग दिखेंगे बल्कि यह दोनों आकर्षण का केंद्र भी बन जाएंगे।

 लाल रंग और गोटा पट्टी

आप छलनी और लोटे को लाल रंग के पेंट और कुंदन के वर्क से सजा सकती हैं। ऐसे में सबसे पहले आप छलनी और लोटे पर लाल कलर का रंग करें। इससे अलग आप लाल रंग का कपड़ा भी चिपका सकती हैं। अब उसे सूखने के लिए रख दें। इस पर गोल्डन रंग की पट्टी चिपकाएं। साथ में कुंदन या छोटे-छोटे मिरर का उपयोग करें। 

channi decoration (4)

बता दें कि कुंदन और मिरर वर्क दोनों ही बेहद प्यारे लगते हैं। ऐसे में यह लोट और छलनी को बेहद सुंदर बना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - Karwa Chauth Lucky Colours 2025: करवा चौथ के दिन राशि अनुसार पहनें इन शुभ रंगों के कपड़े, मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद

हल्के नीले कपड़े का करें इस्तेमाल

 लोटा और छलनी को सजाने के लिए आप मखमल के पीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में सबसे पहले आप दोनों पर मखमल का पीला या हल्का नीला कपड़ा चिपका दें और साथ में गोटा पट्टी लगा दें। 

channi decoration (2)

इससे अलग छोटे-छोटे सीप लगाकर अपने डिजाइन को पूरा करें। छोटे-छोटे सीप न केवल डिजाइन को सुंदर बनाएंगे बल्कि उसे यूनिक भी दिखाएंगे।

इसे भी पढ़ें - करवा चौथ पर प्‍यारी सासू मां को भूलकर भी उपहार में न दें ये चीजें, ये गिफ्ट देने से बढ़ेगी रिश्ते में मिठास

सजाने के लिए करें लटकन का इस्तेमाल

 जल के लोटे और छलन को आप गोटा पट्टी और लटकन से भी सजा सकती हैं। ऐसे में सबसे पहले लोटे के ऊपर के हिस्से में चौड़े गोटे चिपका दें और बीच में छोटे-छोटे सितारे लगा दें और सबसे नीचे आप गोल स्टोन का उपयोग करें। वहीं आउटलाइन के लिए आप गोटा पट्टी का इस्तेमाल करें। 

channi decoration (3)

 ऐसे में इसे सूखने के लिए रख दें। बता दें कि जब चांद को देखते समय लटकन का इस्तेमाल करते हैं तो वह बेहद ही सुंदर नजर आती है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।