जानें कैसे कार का AC का इस्तेमाल फ्रिज की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं

क्या आपको पता है कि आपकी कार का एसी भी मिनी फ्रिज का काम कर सकता है। आपकी कार के ग्लव बॉक्स में रखकर आप गर्मियों में ड्रिंक्स आदि को ठंडा कर सकती हैं। 

Make AC and car

मॉडर्न कार का स्वरूप पुराने जमाने की तुलना में काफी बदल गया है। उदाहरण के तौर पर मॉडर्न कार के डिजाइन और माइलेज को ही ले लीजिए जो 1900 की सदी की तुलना में हजार गुना बेहतर हो गया है। पर सिर्फ डिजाइन और सर्विस में ही बदलाव नहीं आया है। मॉडर्न कारों में एक ऐसा फीचर भी एड कर दिया गया है जिससे आप कार के एसी की मदद से मिनी फ्रिज बना सकते हैं। नहीं-नहीं चौंकिए नहीं इस फीचर के बारे में मुझे भी हाल ही में पता चला है।

चर्चित इंस्टाग्राम कार ब्लॉगर डॉन्ग चेक्सियाओशीमी ने अपने अकाउंट @dongchexiaoshimei में इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 90% कार ओनर्स को कार के इस फीचर के बारे में पता ही नहीं होता। इस फीचर का इस्तेमाल ग्लव कंपार्टमेंट के एसी वेंट के जरिए किया जा सकता है।

आखिर क्यों कहा जाता है ग्लव कंपार्टमेंट

अगर आपको इसके बारे में नहीं पता, तो मैं आपको बता दूं कि ग्लव कंपार्टमेंट कार डैशबोर्ड में मौजूद एक छोटी सी कवर्ड स्पेस होती है जिसे लॉक भी किया जा सकता है। पहले के जमाने की कारों में इतनी सुविधा नहीं होती थी कि हाथों को धूल, मिट्टी और स्टीयरिंग के ऑयल आदि से बचाया जा सके। इसलिए यूरोपीय देशों में ग्लव्स पहनने का ट्रेंड शुरू हुआ। कार में ग्लव कंपार्टमेंट बनाया गया जिसमें ड्राइवर अपने ग्लव्स को आसानी से स्टोर कर सके। वही ग्लव कंपार्टमेंट अब मॉडिफाई होकर कार लॉकर और मिनी फ्रिज का काम करता है।

car ac and fridge

इसे जरूर पढ़ें- कार में हमेशा रखनी चाहिए साबुन की टिकिया, इन 5 कामों को बनाएगी आसान

ग्लव कंपार्टमेंट के होते हैं दो फीचर्स

आप अगर किसी वैले को कार की चाबी देकर कार पार्क करना चाहें, तो ग्लव कंपार्टमेंट के अंदर मौजूद लॉक को प्रेस कर दीजिए। कुछ कारों में यह कोड से खुलता है और कुछ में यह अलग चाभी से ओपन होता है। ऐसे में ग्लव कंपार्टमेंट कार के अंदर मौजूद मिनी लॉकर बन जाएगा।

दूसरा फीचर है कार मिनी फ्रिज का जिसे आप कार ग्लव कंपार्टमेंट के एसी वेंट के जरिए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह भी कुछ मॉडल्स में ही उपलब्ध है, लेकिन धीरे-धीरे इसकी उपयोगिता बढ़ रही है।

कैसे ग्लव कंपार्टमेंट को बनाया जा सकता है मिनी फ्रिज?

आप अगर सिर्फ ग्लव कंपार्टमेंट का एसी ऑन कर देंगी, तो भी आपका काम हो जाएगा, लेकिन अगर आपको ड्रिंक्स या खाना बहुत ठंडा चाहिए, तो यह हैक अपनाएं...

  • सबसे पहले कार का एसी ऑन कीजिए और इसे 10-15 मिनट चलने दीजिए ताकि कार ठंडी हो जाए।
  • इसके बाद एसी की कूलिंग उसके सबसे कम मोड पर कर दीजिए।
  • अब ग्लव कंपार्टमेंट को खोलिए और उसके अंदर मौजूद एसी डक्ट का बटन ढूंढिए। कई मॉडल्स में यह बटन राउंड शेप में होता है, तो कई में स्क्वेयर।
  • अब इसे कूलिंग मोड में सेट कर दीजिए। अधिकतर कारों में राउंड बटन को क्लॉकवाइज घुमाने से यह सेट हो जाएगा।
  • बस आपका मिनी फ्रिज तैयार है। यह पानी, कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट, पेस्ट्री आदि रखने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- कार में लग गए हैं स्क्रैच तो इन हैक्स की मदद से करें ठीक

यह फीचर ह्युंडई, टोयोटा, एमजी और निसान जैसी कारों में आने लगा है। हालांकि, मारुति के कुछ मॉडल्स में भी देखा गया है। अगर आपकी कार में यह फीचर है, तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। गर्मी और ह्यूमिड मौसम के लिए तो यह फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/ Hyundai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP