herzindagi
Why you should keep soap in car

कार में हमेशा रखनी चाहिए साबुन की टिकिया, इन 5 कामों को बनाएगी आसान  

कार ड्राइव करते समय कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जो होती तो छोटी सी हैं, लेकिन हमें परेशान बहुत करती है। ऐसी 5 समस्याओं का हल एक साबुन की टिकिया कर सकती है। 
Editorial
Updated:- 2023-05-02, 14:25 IST

क्या आपने कभी सोचा है कि एक रोड ट्रिप करते समय किन चीजों को अपने साथ रखना चाहिए? फर्स्ट एड, पानी, कुछ स्नैक्स, एक स्पेयर टीशर्ट, टॉवल, कुछ फ्रूट्स, एंटरटेनमेंट का कुछ सामान आदि। जहां तक साबुन की बात आती है, तो लोग सैनिटाइजर, पेपर सोप या लिक्विड सोप अपने साथ रखना पसंद करते हैं। पर क्या आपको पता है कि कार में एक साबुन की टिकिया रखने के कितने फायदे हो सकते हैं?

सबसे पहले मैं बता दूं कि यहां एंटीसेप्टिक या जेल बेस्ड सोप की नहीं बल्कि नॉर्मल खुशबूदार साबुन की टिकिया की बात हो रही है। बस 10 रुपये की टिकिया आपकी कार को फ्री अरोमा थेरेपी भी दे सकती है। चर्चित इंस्टाग्राम कार ब्लॉगर डॉन्ग चेक्सियाओशीमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @dongchexiaoshimei से साबुन की टिकिया से जुड़े कुछ हैक्स शेयर किए हैं।

1. फ्री अरोमा थेरेपी

आप साबुन के डिब्बे में छेद कर दीजिए और उसे ऐसे ही कार के अंदर रख दीजिए। जिन्हें कार परफ्यूम से समस्या होती है और मोशन सिकनेस ट्रिगर होती है उनके लिए यह फ्री अरोमा थेरेपी का काम करेगा। इस काम के लिए बहुत ही खुशबूदार साबुन चुनें। सबसे बेस्ट वो साबुन होते हैं जो सॉलिड पेपर कवर के साथ आते हैं। अगर पेपर कवर के अंदर साबुन पॉलीथिन में है, तो उसे निकाल कर पेपर बॉक्स में डालें और उसमें छेद कर दें। यह टिकिया कई दिनों तक आपकी कार को महकाती रहेगी।

इसे जरूर पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

2. कार के दरवाजे की आवाज

कार के दरवाजे से कई बार चरमराहट की आवाज आने लगती है। कभी-कभी तो आवाज इतनी तेज हो जाती है कि उसे बर्दाश्त करना आसान नहीं होता। अगर इसे ठीक करवाने जाएं, तो कार मैकेनिक काफी लंबा बिल बना देता है। आपकी यह समस्या बस एक ही झटके में सही हो सकती है। दरवाजे से बोल्ट्स पर (जहां से दरवाजा मुड़ता है) थोड़ा सा साबुन घिस दीजिए। घर पर भी अगर किसी दरवाजे से आवाज आती है, तो हम तेल, मोमबत्ती या साबुन घिसने की कोशिश करते हैं, यह ठीक वैसा ही है।

यह विडियो भी देखें

car door creaking

3. विंडशील्ड के कांच की सफाई

कई बार कार की विंडशील्ड इतनी गंदी हो जाती है कि वाइपर से साफ नहीं हो पाती है। ऐसे में आपको इसे साफ करवाना पड़ता है। पर अगर आप रोड ट्रिप के बीच में हों, तो यह मुमकिन नहीं है। ऐसे में आप विंडशील्ड के कांच पर थोड़ा सा साबुन घिस दीजिए। इसके बाद उसे टिशू पेपर से साफ कर दीजिए। जरूरत लगे तो पानी का इस्तेमाल कीजिए। आपको बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि साबुन ज्यादा फोर्स में ना घिसा जाए, वर्ना विंडशील्ड में इसके निशान पड़ सकते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by 懂车小师妹 (@dongchexiaoshimei_)

4. रेन कवर

कार के साइड मिरर में बारिश की बूंदें ऐसे जम जाती हैं कि पीछे से आ रही गाड़ियों को देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे समय में साइड मिरर में साबुन घिस दीजिए। इससे साइड मिरर साफ हो जाएगा और उसमें पानी जमेगा भी नहीं।

bar of soap in car

इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में बार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम

5. दरवाजे के बंद होने की जगह पर चरमराहट की आवाज

जिस तरह से कार डोर के खुलते या बंद होते समय आवाज आती है वैसी ही आवाज डोर की रबर स्ट्रिप खराब होते समय भी आती है। अगर डोर की रिम खराब हो रही है, तो इस समस्या से कुछ दिनों तक निजात पाने के लिए आप साबुन की टिकिया का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बस करना यह होगा कि रबर स्ट्रिप में ठीक से साबुन घिस दीजिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।