खो गई है गाड़ी की चाबी? तो इन तरीकों से करें उसे Unlock

क्या आपको पता है कि कार की चाबी खो जाने के बाद भी उसका दरवाजा खोला जा सकता है। अगर चाबी कार के अंदर ही बंद हो गई है और आपको कार का शीशा नहीं तोड़ना है, तो आप उसकी जगह इन ट्रिक्स को आजमा सकते हैं। 

How to unlock car without key

किसी कार मालिक के लिए अपनी कार की चाबी खो देना बहुत ही दुखदाई हो सकता है। अगर चाबी कार के अंदर ही लॉक हो जाए तब तो दिक्कत होना लाजमी है। समझने वाली बात यह है कि ऐसे मामलों में अधिकतर कार को खोलने के लिए मैकेनिक की जरूरत होती है। आजकल इलेक्ट्रॉनिक कार में तो ऐसे कई फीचर्स आते हैं जो यह ध्यान रखते हैं कि अगर कार लॉक भी हो जाए, तो उसे आसानी से खोला जा सके, लेकिन 'मैनुअल की' के साथ तो ऐसा होता ही है।

ऐसे समय में कार का शीशा तोड़ना भी एक ऑप्शन लगता है, लेकिन उसे बाद में रिप्लेस करवाना बहुत ही मुश्किल हो सकता है। ऐसे में क्यों ना हम कुछ ऐसे हैक्स के बारे में जानें जिनकी मदद से कार का दरवाजा आसानी से अनलॉक हो सकता है? चर्चित इंस्टाग्राम कार ब्लॉगर डॉन्ग चेक्सियाओशीमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @dongchexiaoshimei से कार से जुड़े कुछ हैक्स शेयर किए हैं। उनके हैक्स के साथ-साथ हम आपको कुछ अन्य वायरल हैक्स भी बताएंगे।

सबसे पहले यह ध्यान रखें कि कार का दरवाजा खोलने के बाद भी आपको कार स्टार्ट करने के लिए चाबी की जरूरत होगी।

car key and its problems

इसे जरूर पढ़ें- कार में हमेशा रखनी चाहिए साबुन की टिकिया, इन 5 कामों को बनाएगी आसान

शू लेस की मदद से अनलॉक करें कार

इंटरनेट पर सबसे वायरल हैक में से एक है शूलेस से कार खोलने का हैक। इस हैक के लिए आपको स्लिपिंग नॉट बांधनी होगी। यह वो नॉट होती है जिसके दोनों सिरों को खींचो, तो यह कसने लगती है।

शूलेस के बीच में स्लिपिंग नॉट बांधकर इसे कार के दरवाजे के ऊपरी हिस्से से कार के अंदर डालने की कोशिश करें। अब दोनों हिस्सों को धीरे-धीरे सरकाते हुए कार के डोर लॉक को इस नॉट में फंसाकर टाइट कर लें। इसके बाद शूलेस को ऊपर से खींचे जिससे डोर लॉक धीरे-धीरे खुल जाएगा।

इस प्रोसेस को ठीक से समझने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं।

वैसे हॉलीवुड और बॉलीवुड में कपड़ों के हैंगर या किसी वायर की मदद से कार का डोर अनलॉक करने के तरीके दिखाए जाते हैं। पर ये उतने आसान नहीं होते जितना दिखने में लगते हैं। सबसे पहले तो वायर या हैंगर को पूरा सीधा कर एक हुक जैसा आकार बनाना होता है। इसके बाद उसे इसी तरह से कार के दरवाजे से अंदर स्लाइड करना होता है जो इतना आसान नहीं।

अगर आपके पास चाबी है ही नहीं जिससे कार स्टार्ट हो सके, तो आप दरवाजे को खोलने की कोशिश ना करते हुए किसी कार सर्विस को कॉल करें और उसके जरिए कार को टो (tow) करवाएं या फिर नई चाबी बनवाएं।

इसे जरूर पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

अगर इलेक्ट्रॉनिक कार की चाबी हो गई है डिस्चार्ज तो क्या करें?

आजकल इलेक्ट्रॉनिक या फुल ऑटोमैटिक कार में वायरलेस चाबी होती है। असल में इसे एक रिमोट कहा जाए, तो गलत नहीं होगा क्योंकि ना तो कार के दरवाजे में कीहोल होता है और ना ही चाबी में चाबी। पर अगर यह डिस्चार्ज हो जाए, तो आपको कार खोलने और स्टार्ट करने में बहुत दिक्कत महसूस हो सकती है। ऐसे में क्या किया जाए वो बता रही हैं ऑटोमोबाइल इन्फ्लूएंसर डॉन्ग चेक्सियाओशीमी।

डॉन्ग के मुताबिक आपके इलेक्ट्रॉनिक कार रिमोट में एक ऐसा फीचर भी होता है जो चाबी का काम कर सके। इसके लिए आपको रिमोट के ऊपर दिया हुआ स्लाइडर खोलना है, जिससे इमरजेंसी चाबी बाहर आएगी। इसके बाद आपको इस चाबी की मदद से कार हैंडल के साइड में मौजूद बटन का कवर हटाना है और आपको कीहोल दिख जाएगा। इसके बाद, चाबी को इसमें डालकर आप दरवाजा खोल सकते हैं।

अब कार तो खुल गई, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक कार को बिना रिमोट के चलाना मुश्किल होता है। आपके की-रिमोट में सेंसर दिए होते हैं जो स्टीयरिंग व्हील के हैंडल पर लगाने से एक्टिवेट हो जाते हैं। इस जगह पर कार 'की' को होल्ड करें और स्टार्ट बटन दबाएं। आपकी कार अपने आप चालू हो जाएगी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP