
फ्रिज हमारी किचन का एक महत्वपूर्ण उपकरण है। जिसकी मदद से हम खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचा सकते हैं। साथ ही, गर्मियों में ठंडा पानी भी फ्रिज की मदद से उपलब्ध होता है। ऐसे में फ्रिज का हर घर में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। ऐसे में फ्रिज गंदा होने के साथ उसपर स्क्रैच भी पड़ जाते हैं। जिसकी वजह से फ्रिज काफी खराब दिखने लगता है। अब ऐसे में फ्रिज पर पेंट करना इतना आसान नहीं होता है। साथ ही, महंगा होने की वजह से फ्रिज को इतनी जल्दी बदलना भी मुमकिन नहीं होता है। अब ऐसे में हम फ्रिज पर पड़े स्क्रैच को हटाने के तरीके खोजने लगते हैं। अगर आपके फ्रिज पर भी स्क्रैच पड़ने की वजह से वो पुराना दिखने लगा है तो आज हम आपको कुछ घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आपके फ्रिज पर पड़ चुके स्क्रैच को छुपा सकती हैं। इसके बाद आपका फ्रिज एकबार फिर नए जैसा चमकने लगेगा।
आप नीचे बताए जा रहे इन तरीकों को अपनाकर फ्रिज के ऊपर से स्क्रैच के निशान को गायब कर सकती हैं।
आपको एक कटोरी में लकड़ी का बुरादा लेकर उसमें पेट्रोलियम जैली यानि वैसलीन मिक्स करनी है। अब इन दोनों चीजों को मिलाकर आप स्क्रैच वाली जगह पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। पेट्रोलियम जैली लकड़ी का बुरादा मिक्स होकर फ्रिज के स्क्रैच गायब कर देगा।

इसके लिए आपको प्याज के छिलकों को काला होने तक तवे पर भून लेना है। अब इनका हाथों से मसलकर पाउडर बना लें। इस पाउडर में आपको नारियल का तेल मिक्स करना है। अब इसको आप फ्रिज के स्क्रैच पर लगाएं।
ये भी पढ़ें: Cleaning hacks:फ्रिज पर पड़े दाग-धब्बों को चुटकियों में ऐसे करें साफ

आप फ्रिज पर पड़े स्क्रैच पर ऑलिव आयल को भी लगा सकती हैं। इससे फ्रिज की सतह चिकनी और चमकदार नजर आने लग जाएगी।
ये भी पढ़ें: पुराने फ्रिज पर नजर आ रहे हैं दाग और स्क्रैच, नया जैसा बनाने के लिए इस एक चीज का करें इस्तेमाल
फ्रिज के स्क्रैच हटाने में ट्रांसपेरेंट नेल पेंट भी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको नेल पेंट लेकर स्क्रैच वाली जगहों पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ देना है। इसके बाद आपको स्क्रैच नजर नहीं आएंगे।
आप फ्रिज पर स्क्रैच पड़ने की वजह से खुरदुरी हो चुकी जगह पर टूथपेस्ट को एक कटोरी में लेकर उसमें थोड़ा नमक डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण को स्क्रैच वाली जगहों पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। याद रहे आप इसे माइक्रोफाइबर कपड़े से लगाएं ताकि वजह चिकना रहे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/herzindagi/meta ai
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।