Ginger Fertilizer: किचन से निकलने वाले कचरे को हम सभी बेकार समझ कर कूड़े के डिब्बे में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन सभी सब्जियों का इस्तेमाल कर घर पर बिना पैसे खर्च एक बेहतर फर्टिलाइजर बना सकते हैं। गार्डनिंग करना सभी को पसंद होता है। लेकिन पौधों का बेहतर तरीके से ख्याल रख पान थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप सब्जी की टोकरी में रखे हुए सामान से बना सकती हैं। चलिए जानते हैं कि वह कौन सी चीज है जिससे आप अपने पौधे की ग्रोथ और केयर को बेहतर बना सकती हैं।
लहसुन की फली और छिलके में अमोनिया और पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है और यही कारण है कि खाद के रूप में इसका इस्तेमाल करना पौधे के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। लहसुन की खाद बनाने के लिए लहसुन के छिलके को कम्पोस्ट में डालकर प्रयोग में ला सकती हैं। अगर आप इन छिलकों को कम्पोस्ट में डाल रही हैं, तो छिलकों को इकट्ठा कर दो से तीन दिन के लिए पानी के जार में डालकर रख दें। इसके बाद आप इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल महीने में एक बार अपने पौधों के लिए करें।
इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: प्याज के छिलके की मदद से गार्डन में आ जाएगी हरियाली, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
अगर आप अपने पौधों को हरा-भरा और हेल्दी रखना चाहती हैं, तो प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। प्याज के छिलके में एंटी माइक्रोबियल पाया जाता है। खाद बनाने के लिए तीन से चार मुट्ठी प्याज के छिलके को पानी में डालकर 24 से 48 घंटे के लिए छोड़ दें। इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने से पहले इसे दूसरे कंटेनर में छान लें।
अदरक में कैल्शियम,फास्फोरस , जिंक कॉपर आदि जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। अदरक फर्टिलाइजर पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ फूलों के खिलने में भी मदद करता है। इसे बनाने के लिए अदरक के टुकड़े को कूट लें। इसके साथ ही इसमें आलू के छिलके का भी इस्तेमाल करें। कूटी अदरक और छिलके को पानी में डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें। इस्तेमाल करने से पहले इस फर्टिलाइजर को छानकर दूसरे कंटेनर में निकाल लें।
इसे भी पढ़ें- Asia Largest Cactus Garden: यह है एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन, जानिए क्यों है बहुत खास
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।