What is the Best Homemade Fertilizer for Palm Trees: अक्सर आपने देखा होगा कि आलीशान घरों में, खासकर लिविंग एरिया में, बड़े-बड़े और घने हरे-भरे पौधे लगे होते हैं। इनमें एरिका पाम प्लांट एक पसंदीदा ऑप्शन है, जो अपनी घनी और चमकदार हरियाली से घर के लुक को शानदार बना देता है। यह पौधा न केवल घर को एक ताजा और खुला-खुला एहसास देता है, बल्कि थोड़ी सी देखभाल से यह तेजी से बढ़ता भी है। लेकिन, कई बार हमारी छोटी सी लापरवाही के कारण यह खूबसूरत पौधा सूखने लगता है।
अगर इसकी ठीक से देखभाल न की जाए, तो यह बर्बाद भी हो सकता है। अगर आपका एरिका पाम भी मुरझा रहा है, तो अब आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी अपनी रसोई में एक ऐसी चीज मौजूद है, जिसे हम अक्सर इस्तेमाल के बाद फेंक देते हैं, लेकिन वह आपके एरिका पाम प्लांट के लिए संजीवनी का काम कर सकती है। हम बात कर रहे हैं इस्तेमाल की हुई चायपत्ती की। यह आपके घर में लगे एरिका पाम के पौधे को हरा-भरा बना सकती है। आइए जानें, एरिका पाम का पौधा सूखने से कैसे बचाएं? एरिका पाम के पौधे में कौन-सी खाद डालनी चाहिए?
यह भी देखें- एरेका पाम का पौधा उगाने और उसके रख-रखाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान
इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को कभी भी फेंकने की गलती ना करें। ये बेकार सी लगने वाली चीज आपके काफी काम आ सकती है। दरअसल, इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती प्राकृतिक खाद का काम करती है। इसमें नाइट्रोजन भरपूर मात्रा में होता है, जो पौधे को हरा-भरा और घना बनाने के लिए जरूरी है। एरिका पाम की पत्तियों को फ्रेश रखने के लिए नाइट्रोजन युक्त खाद बहुत जरूरी है।
यह विडियो भी देखें
एरिका पाम के पौधे की मिट्टी में यदि आप इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती डालते हैं, तो इससे मिट्टी में हवा सही से घुल पाएगी। एरिका पाम के पौधे के लिए एसिडिक मिट्टी बेहतर होती है। चायपत्ती में मौजूद टैनिन से मिट्टी में एसिड बनता है, जो उसकी गुणवत्ता को सुधारता है। इससे मिट्टी भुरभुरी भी होती है।
इसके लिए सबसे पहले चायपत्ती को पानी से साफ कर लें। इससे उसमें मौजूद चीनी और दूध साफ हो जाएगा। अब इस चायपत्ती को एक बर्तन में पानी के साथ 24 घंटे के लिए छोड़ दें। इस तरह से आपका चायपत्ती वाला लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार है। आप चायपत्ती को सुखाकर ऐसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लिक्विड फर्टिलाइजर को छन्नी से छान लें और इसे अपने एरिका पाम के पौधे में डाल लें। इस फर्टिलाइजर को आप 15 दिन में एक बार यूज कर सकते हैं। ध्यान रहे, इस फर्टिलाइजर का ज्यादा इस्तेमाल ना करें।
यह भी देखें- क्या आप जानती हैं घर में एरेका पाम रखने के ये अद्भुत फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।