सुनिए तो जरा! क्या नींबू के पौधे की ग्रोथ हो गई है कम, अंडे के छिलके का इन 3 तरह से इस्तेमाल... प्लांट में दिखा देगा जादू

Lemon Plant Care Tips:  अगर आपके बगीचे में लगा नींबू के पौधे की ग्रोथ रुक गई है, तो आप नीचे लेख में बताए गए अंडे के छिलके के उपाय करके देख सकती हैं। ये उपाय ने केवल पौधे की ग्रोथ बढ़ाएगा बल्कि जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करेगा।
how to increase growth lemon plant
how to increase growth lemon plant

Homemade Fertilizer For Lemon Trees:बागवानी का शौक रखने वाले अमूमन लोग अपने बगीचे में न केवल फूल के पौधे लगाना पसंद करते हैं बल्कि साग-सब्जी के पौधे भी लगाते हैं। इन्हीं पौधे में एक और प्लांट शामिल है, वह है नींबू का। अब इसकी देखभाल में न केवल बाजार से खाद खरीद कर लाते हैं बल्कि घरेलू तरीके अपनाते हैं। अब ऐसे में कई बार नींबू के पौधे में महंगे-महंगे फर्टिलाइजर और कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं। पर इसके बाद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलता है। अगर नींबू के पौधे का भी कुछ ऐसा हाल है, तो बता दें कि अंडे के सफेद छिलके जादू की तरह काम कर सकते हैं। जी हां, अंडे का छिलका।

अगर आप अपने पौधे की ग्रोथ को रॉकेट की तरह बढ़ाना चाहते हैं, तो अंडे के छिलके के 3 जादुई तरीके अपना सकती हैं। यह तरीका न केवल आपकी गार्डनिंग का खर्च बचाएगा बल्कि आपको अपने हाथों से उगाए हुए रसीले नींबू का स्वाद लेने का मौका भी देगा।

नींबू के पौधे में अंडे के छिलके डालने से क्या होता है

How to make a lemon plant grow faster

अंडे के छिलके कैल्शियम कार्बोनेट पाया जाता है, जो पौधों के लिए एक बहुत ही जरूरी पोषक तत्व है। यह पौधों की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ ही उन्हें बढ़ने में मदद करता है। बता दें कि कैल्शियम की कमी से नींबू के फलों में ब्लोसम एंड रॉट जैसी समस्या को पैदा कर सकता है, जिससे फल सड़ने लगते हैं। नीचे जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

नींबू के पौधे मे डालें अंडे के छिलके का पाउडर

पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले अंडे के छिलकों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा लें। फिर इन्हें मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को महीने में 2-3 चम्मच अपने नींबू के पौधे की मिट्टी में चारों ओर फैलाएं और हल्का पानी डालें।

इसे भी पढ़ें-Lemon Plant Growing Tips: नींबू के पौधे में चुपके से डालें 5 रुपये की यह 1 चीज, गुच्छे में निकलेंगे फल... आस-पास के लोग भी पूछने लगेंगे राज

लिक्विड फर्टिलाइजर की तरह करें इस्तेमाल

preventing blossom end rot in lemons

अगर आप पौधे में कुछ ही दिनों में फर्क देखने चाहती हैं, तो अंडे के छिलके को लिक्विड फर्टिलाइजर की तरह इस्तेमाल करें। नीचे जानें बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

कुछ अंडे के छिलकों को अच्छी तरह धोकर एक लीटर पानी में डालकर 10-15 मिनट लो फ्लेम पर उबालें। फिर आंच बंद करके पानी को ठंडा होने दें। उबले हुए पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब आप इसे सीधे पौधे की पत्तियों और तने पर स्प्रे कर सकते हैं।

अंडे के छिलके से करें नींबू के पौधे की मल्चिंग

eggshell liquid fertilizer recipe

  • छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़ लें।
  • अब इन छिलकों को पौधे के तने के चारों ओर मिट्टी की ऊपरी परत पर फैला दें।
  • ऐसा करने से मिट्टी की नमी बनी लंबे समय तक बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें-गुच्छे में उगाना चाहती हैं नींबू? वक्त रहते जड़ के पास डालें 10 रुपये वाली यह चीज...नहीं पड़ेगी बाजार से लाने की जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP