How to Use Wood Ash in Garden:बागवानी का शौक तो हर किसी को होता है, लेकिन अगर इनकी देखभाल में थोड़ी सी भी कमी रह जाए, तो इन्हें सूखने में जरा सा भी वक्त नहीं लगता है। ऐसे में लोग पौधों को हरा-भरा बनाने के लिए लोग पौधों को पानी देते हैं, धूप में रखते हैं ताकि वह हरे-भरे हो जाएं। कई बार इसके बाद भी सारी मेहनत खराब हो जाती है। अगर घरेलू तरीके या बदलाव से इसमें रौनक नजर नहीं आती है, तो पौधों को रिपॉटिंग, माली से बातचीत या फिर उसके लिए बाजार से अलग-अलग प्रकार की खाद-दवाइयां इत्यादि खरीद कर लाते हैं। इसके बावजूद भी मनचाहा नतीजा नहीं मिलता या फिर जरूरत से ज्यादा केमिकल डालने की वजह मिट्टी की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है।
अगर आपके बगीचे में लगे पौधे पीले या फूलों की बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है, तो आप इस लेख में आज हम आपको एक ऐसी प्राकृतिक चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी बगिया में फिर से जान फूंकने का काम कर सकता है। नीचे जानिए क्या है यह चीज और कैसे करें अपने पौधों को हरा-भरा करने के लिए इस्तेमाल-
छत पर लगे पौधे सूखने लगे, तो क्या करें?
अगर आपके छत या बगीचे में लगे पौधे सूखने लगे हैं, तो आप नीचे बताई गई चीज को डाल सकती हैं। इस चीज की खास बात यह है कि बेहद ही सस्ता और असरदार चीज है। इसके लिए आपको किसी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। बस आप एक मुट्ठी भर इस काली चीज का इस्तेमाल करके पौधों को पहले जैसा हरा-भरा बना सकती हैं। यह काली चीज कुछ और नहीं बल्कि लकड़ी की राख है। जानें कैसे करें इस्तेमाल-
लकड़ी की राख पौधे के लिए क्यों फायदेमंद?
लकड़ी की राख पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। अगर आप पौधे के लिए बाजार से खाद या उवर्रक खरीद कर लाती है, तो बता दें कि इसके बजाय लकड़ी की राख का प्रयोग करें। राख में मौजूद पोटैशियम, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व पौधों की वृद्धि और फूलों को बढ़ावा देते हैं। बेहतर परिणाम के लिए इसका सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, वरना पौधे खराब भी हो सकते हैं।
पौधे में राख का कैसे इस्तेमाल करें?
अगर आप पौधे में राख डाल रही है, तो इसके लिए सही राख का चुनाव करना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि आप लकड़ी वाली राख चुनें। साथ ही ऐसी राख का इस्तेमाल न करें, जो पेंट की हुई लकड़ी, प्लास्टिक या कोयले से न बनी हो।
राख को आप बिना किसी चीज में मिक्स हुए पौधे के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। राख को 2-3 महीने में एक बार कर सकते हैं।
- गमले के साइज के हिसाब से 1-2 चम्मच राख लें।
- अब इसे मिट्टी की ऊपरी परत में हल्के से मिलाएं।
- इसके बाद पौधे में पानी का छिड़काव करें।
लिक्विड फॉर्म में इस्तेमाल करें राख
- पौधों में आप राख को लिक्विड फॉर्म में भी डाल सकती हैं।
- इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच राख मिलाएं।
- अब इस घोल को 24-48 घंटे के लिए छोड़ दें।
- घोल को अच्छी तरह से छान कर एक बर्तन में निकाल लें।
- अब इस पानी को आप सीधे पौधों की जड़ों में डालें।
इसे भी पढ़ें-ये अच्छा मौका है! नींबू-भिंडी छोड़ो, गार्डन में अभी लगा लो ये 3 पौधे, सर्दियों में भर-भर के मिलेंगी सब्जियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों