आजकल बीन बैक का इस्तेमाल काफी ट्रेंड में है। ये बीन बैग्स ना ही केवल देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि बैठने में बेहद आरामदायक होते हैं। आप इन बीन बैग्स को बड़ी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर रख सकती हैं। ये सोफे या चेयर की तरह ज्यादा वजनदार नहीं होते, जिस कारण इन्हें आप अपनी सुविधा के हिसाब से कहीं भी सेट कर सकती हैं। वैसे तो बाजार में कई तरह के बीन बैग्स आते हैं, मगर उनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। इस तरह के बीन बैग्स करीब 1000 से 3000 के बीच में मिलते हैं, ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही बड़ी आसानी के साथ बीन बैग बना सकती हैं, ये आपके बच्चों को बेहद पसंद आएगे, मुलायम से बीन बैग पर वो घंटो बैठकर समय बिताना चाहेंगे। तो आइए जानते हैं बीन बैग बनाने का आसान तरीकों के बारे में।
बनाएं बच्चों के लिए फुटबॉल बीन बैग-
फुटबॉल शेप के बीन बैग आजकल काफी ट्रेंड में हैं। खासकर बच्चों को इस तरह के क्यूट शेप के बीन बैग्स काफी पसंद आते हैं, आप चाहें तो इन्हें घर पर तैयार कर सकती हैं। इन्हें बनाने के लिए सिलाई मशीन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है, अगर आपको सिलाई करनी आती है, तो पैसे खर्च करने से बेहतर है आप घर पर ही बीन बैग बना लें।
सामान-
- काला और सफेद रंग का फर - 3 मीटर
- सिलाई मशीन- 1
- अदर के लिए रुई या थर्माकोल बीन्स - 2 किलो
बनाने का तरीका-
- बीन बैग्स बनाने के लिए सबसे पहले काले और सफेद फर के लें और उन्हें पेंटागन शेप में कट कर लें। ध्यान दें कि सभी पेंटागन एक ही साइज के हों, ताकि फुटबॉल का शेप बेहतर तरीके से बन सके।
- इसके बाद सभी पेंटागन फर को इकट्ठा करके एक दूसरे से जोड़कर सिल दें। ध्यान दें कि आपकी सिलाई मजबूती से की गई हो ताकि बाद में सिलन खुलने का रिस्क ना रहे।
- सिलाई करते वक्त थोड़ा सा हिस्सा खुला रखें, जिसके जरिए आपको अंदर फर या बीन्स भरनी होंगी।
- अब फर या बीन ले और उसे अच्छे से फुटबॉल कवर के अंदर भर दें।
इन स्टेप्स के साथ आपका फर बीन बैग तैयार हो जाएगा, जिसे आप अपने बच्चों के रूम में रख सकती हैं या चाहें तो आप इस बैग को बालकनी में भी रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-एपॉक्सी रेजिन से अपनी फेवरेट चीजों को कुछ इस तरह दें नया लुक
पुराने कपड़ों से तैयार करें बीन बैग-
पुराने समय में गद्दे के अंदर फर या रूई भरने की जगह कॉटन के खराब कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे घर पर रखे बेकार कपड़े भी यूज में आ जाते थे। आप चाहें तो इस तरीके का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से बीन बैग बना सकती हैं।
सामान-
- कॉटन की चद्दर - 3 से 4
- सिलाई मशीन- 1
- कैंची-1
- लेस या पॉम-पॉम- (पसंद के अनुसार)
बनाने का तरीका-
- पुराने कपड़ों से बीन बैग बनाने के लिए सबसे पहले चादर लें और उसे मनचाहे शेप में कट कर लें।
- इसके बाद इन चादरों को सिलाई मशीन की मदद से आपस में जोड़ लें। ध्यान दें कि सिलाई करते वक्त आप चादरों को उल्टा रखें और सिलाई करने के बाद उन्हें सीधा कर लें।
- ध्यान दें कि पिछली बार की तरह ही आप इसमें थोड़ी सी जगह कपड़ो को भरने के लिए रखें।
- इसके बाद आप पुराने कपड़े लें और उन्हें अच्छे से छोटे-छोटे टुकड़ो में कैंची की मदद से बांट लें। ऐसा करने से वो आपको फर जैसा एहसास देंगे।
- फिर आप इन कपड़ो को अपने बीन बैग में भर दें।
इन आसान तरीकों से आपका हैंडमेंड क्राफ्ट बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं भी रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-घर पर रखी पुरानी कुर्सी से बनाएं ये अमेजिंग क्राफ्ट्स, जानें आसान आइडियाज
इस तरह से बनाएं बच्चों के लिए चेयर बीन बैग-
कई बीन बैग्स गोल आकार के होते हैं पर अगर आपको इन पर बैठकर काम करना है तो चेयर के आकार के बीन बैग सबसे बेस्ट होते हैं। ये काम करते वक्त आपकी कमर को काफी कंफर्ट देते हैं आप चाहें तो इन्हें घर पर भी बना सकती हैं। इस तरह के बीन बैग आप चादर से बना सकती हैं, तो आइए जानते हैं बीन चेयर बीन बैग बनाने के आसान तरीके के बारे में।
सामान-
- डबल बेड की चादर या कोई मोटा फैब्रिक- 1
- सिलाई मशीन- 1
- इंच टेप- 1
- सुई धागा- 1
- कैंची- 1
बनाने का तरीका-
- इस तरह का चेयर बीन बैग बनाने के लिए सबसे पहले इसे मनपसंद शेप में कट कर लें, क्योंकि आप चेयर के आकार का बीन बैग बना रहे हैं, अपने कपड़े को उस आकार के हिसाब से काटें।
- इसके बाद सिलाई मशीन की मदद से फैब्रिक को अच्छे से सिल दें। सिलाई करते वक्त थोड़ी सी जगह खाली रखें।
- इसके बाद फैब्रिक को सीधा कर लें और अच्छे से इसमें अच्छे से थर्माकोल बीन्स या रूई भर दें। बस इन आसान स्टेप्स के साथ आपका चेयर बीन बैग तैयार हो जाएगा।
तो ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप घर पर ही बीन बैग बना सकती हैं। आपको करीब 400 से 500 रुपये का खर्च बीन्स के लिए करना होगा, पर आप चाहें तो उसे स्किप करके रूई या कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
image credit- momtasic.com, imimg.com and amazon.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों