Old Jeans Hacks: फटी-पुरानी जींस का करें सही इस्तेमाल, घर बैठे बनाएं डिजाइनर बैग्स

अगर आप एक ही जींस पहन-पहनकर बोर हो गई हैं या  फिर जींस छोटी  होने लगी है तो उसे आप रीयूज कर बैग्स तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं पुरानी जींस से बैग तैयार करने के तरीके।

Old jeans Hacks

Old Jeans Ideas: अक्सर हम नए कपड़े खरीदते रहते हैं और पुराने या छोटे पड़ गए कपड़े अलमीरा में रखे रह जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल हमारे जींस के साथ भी होता है। सालों-साल हमारे वार्डरोब में पुराने जींस पड़े रह जाते हैं या सफाई के दौरान उसे निकाल कर फेंक देते हैं। हालांकि, बेहतर होगा कि आप अपने जींस को अलग तरीके से इस्तेमाल करें। जींस की मदद से आप चाहें तो ट्रेंडी या डिजाइनर बैग्स भी तैयार कर सकती हैं। ये बैग आपको किफायती होने के साथ अट्रैक्टिव लुक भी देगा। यही नहीं आप चाहें तो इस बैग को कॉलेज के लिए भी कैरी कर सकते हैं।

भला इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि आप घर पर ही कम खर्च में अपने लिए सुंदर बैग रेडी कर लें। तो चलिए इसी के साथ जानते हैं फटी-पुरानी जींस की मदद से बैग बनाने के आसान तरीके, जिसे आप बहुत कम समय में तैयार कर सकते हैं।

पुरानी जींस से कैसे बनाएं बैग (How to Reuse Old Jeans At Home)

How to make bags with jeans

  • सबसे पहले आप अपनी या अपने बच्चों की पुरानी जींस लें और उसके पैरों को काट दें।
  • इसके स्क्वेयर वाले पार्ट को मोड़कर स्लिटर कर लें।
  • इसके बाद इसमें चेन शिफ्ट करने के लिए चेन का एक हिस्सा ऊपर (जींस को करें रीयूज) और दूसरा हिस्से को चेन के नीचे रखकर स्टिच कर दें।
  • आप चाहें तो इस बैग में एक छोटी जेब भी अटैच कर सकते हैं।
  • बैग में हैंडल बनाने के लिए जींस की एक लॉन्ग स्लिट काटें और उसे फोल्ड करके अच्छी तरह सिल लें।
  • अगर आप बैग की लंबाई थोड़ी बड़ी रखना चाहती हैं तो जींस की स्लिट थोड़ी लॉन्ग काटें।
  • बस लीजिए आपकी पुरानी जींस से स्टाइलिश बैग बनकर तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: गिफ्ट रैपर पेपर को न समझें बेकार, इन आसान तरीकों से करें रियूज

पुरानी जींस से बनाएं ये चीजें (Old Jeans Reuse Ideas)

Old jeans Bags

पुरानी और बेकार पड़ी हुई जींस को आप बैग (घर पर कैसे बनाएं बैग) के अलावा अन्य कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप जैकेट, सोफे के कुशन की कवर, पायदान और सामान रखने के पाउच भी बना सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इससे बास्केट, बच्चों के लिए डॉल, गैजेट कवर और एप्रन आदि तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: एक छोटा सा पेपर आपकी ज्वेलरी को रखेगा सालों तक नए जैसा, जानें कैसे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP