हम हर साल कितने कपड़े लेते हैं और कितने कपड़ों को पुराना हो जाने के बाद फेंक भी देते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि घर में मौजूद कपड़ों से बैग बनाया जा सकता है तो? दरअसल हम अक्सर अपने काम की चीज से अपना मतलब निकाल कर बेकार समझते हैं और फेंक देते हैं। ऐसा करना गलत है। आज कल हर कोई जीन्स पहनता है लेकिन जैसे ही जीन्स पुरानी होती है हम उसे फेंक देते हैं। खराब जींस को पहना नहीं जा सकता लेकिन उसे अन्य कामों के लिए तो इस्तेमाल किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे वेस्ट कपड़े को यूज करने का परफेक्ट तरीका। आइए जानते हैं वेस्ट कपड़े का इस्तेमाल करके कैसे बैग बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः ट्रक के पीछे लिखी ये फनी शायरी पढ़कर आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट
सबसे पहले अपनी पसंद का कोई भी कपड़ा लेकर उसे डबल कर लें। इसके बाद इंची टेप की मदद से कपड़े की लंबाई 15 इंच और चौड़ाई 13 इंच माप लें। अब इसी साइज का एक और कपड़ा काट लें। ऐसा करने पर आपके पास 2 पीस तैयार हो जाएंगे एक बैग के बाहर दिखेगा और दूसरा बैद के अंदर रहेगा। इसके बाद बाहर वाले पीस को 3 तरफ से सील कर दूसरा वाला पीस बैग के अंदर डाल दें। अब आपको बैग की शेप समझ आने लग जाएगी। इसके बाद बैग को उल्टा करके सामान डालने वाली जगह से तुरपाई कर दें। आप अपनी मर्जी से बैग के हैंडल बना लें। उनको कितना मोटा और कितना बड़ा रखना है ये आपके कम्फर्ट पर डिपेंड करता है। हैंडल को बैग से सिलने के बाद आप दूसरे प्रिंटेड कपड़े से कोई शेप काटकर बैग पर लगा सकते हैं। अब आपका बैग तैयार है। आजकल ऑफिस जाना हो या कॉलेज बहुत से लोग इस बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं बैग की सिलाई आप हाथ या मशीन से कर सकते हैं। (काले स्विच बोर्ड को 5 मिनट में साफ करता है ये नुस्खा)
इसे भी पढ़ेंःमात्र 10 रुपये में घर लाएं ये फूल-पौधे
आप अपने बैग को किस काम के लिए बना रहे हैं उसका साइज और कपड़े का चुनाव इसी बात पर निर्भर करता है। अगर आप कॉलेज जा रहे हैं तो आप बैग का आकार छोटा रखें। वहीं अगर आप इस बैग में सब्जी लाना चाहते हैं तो बैग के लिए भारी कपड़ा चुने। साथ ही बैग को बड़ा बनाएं जिससे सारी सब्जियां बैग में आ सके। (मात्र 10 रुपये में घर लाएं ये फूल-पौधे)
यह विडियो भी देखें
आजकल इस तरह के बैग काफी ट्रेंड में हैं। किसी भी मार्केट में आपको ऐसे बैग 300 से 800 रुपए के बीच बिकते नजर आ जाएंगे। ऐसे में अगर हम फ्री में बैग बना सकते हैं तो क्यों ना हम फायदा उठाएं। अगर आप ऐसा ही कुछ और भी बनाना सीखना चाहते हैं तो वो हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।