herzindagi
reuse old jean

फटी-पुरानी जींस को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

घर में मौजूद कोई भी चीज खराब नहीं होती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप पुरानी जींस को कैसे रियूज कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-12, 10:48 IST

घर में मौजूद कोई भी चीज खराब नहीं होती है। आप चाहे तो पेंसिल के छिलके से लेकर दूध के पैकेट तक को इस्तेमाल कर सकते हैं। एक समय के बाद हम सभी कपड़ों के पुराने हो जाने के बाद उन्हें फेंक देते हैं। खासतौर पर जींस आदि को।

इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप पुरानी जींस को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि पुरानी जींस का इस्तेमाल करने से आपके घर के बहुत सारे काम फ्री में हो जाएंगे। चलिए जानते हैं कैसे।

बनाएं बैग

how to make bag with old jeans

जींस के कपड़े से आप आसानी से बैग बना सकते हैं। आपको बस जींस को घुटने के ऊपर वाले हिस्से से काटना है। अब जींस के पूरे कपड़े को कैंची से काट कर खोल लें और बैग के आकार में सिल लें। ऐसा करने के बाद जींस के बचे हुए हिस्से को बैग की तनी बनाने के लिए यूज करे। आपका बैग तैयार है।

इसे भी पढ़ेंःदूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

करें साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल

घर की साफ-सफाई के लिए हम सभी तरह-तरह की चीजें खरीदते हैं लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। जींस के कपड़े को काटकर आप उससे भी साफ-सफाई कर सकते हैं। खासतौर पर फर्नीचर की सफाई के लिए जींस का कपड़ा अच्छा विकल्प है।

सामान रखने के लिए बनाएं पाउच

make pouch with old jeans

सामान को संभाल कर रखने के लिए आप जींस के पीछे वाले हिस्से से पाउच भी बना सकते हैं। आप चाहें तो सिर्फ दोनों जेबों वाले हिस्से को एक साथ सिल कर भी पाउच तैयार कर सकते हैं।

बनाएं कुशन कवर

make cover with old jeans

सोफे पर रखे कुशन का कवर बनाने के लिए भी पुरानी-फटी जींस का इस्तेमाल किया जा सकता है। ना सिर्फ कुशन कवर बल्कि टेबल आदि को धूल से बचाने के लिए भी आप पुरानी जींस को यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःखाली तेल की बोतल को फेंके नहीं, ऐसे करें घर के कामों के लिए इस्तेमाल

यह विडियो भी देखें

तो ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप आसानी से फटी-पुरानी जींस को यूज कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा किसी और चीज को यूज करना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Pinterest, Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।