इंडियन फैमली की खास बात यह है कि यहां बेकार की चीजों को भी फेंकने के बजाए खूबसूरती से दोबारा इस्तेमाल किया जाता है। मिडिल क्लास फैमिली में कोई न कोई एक इंसान ऐसा होता है, जो चीजों को अपनी क्रिएटिविटी से संवारता है। बर्थडे पार्टी हो या एनीवर्सरी लोगों को गिफ्ट तो मिलते ही हैं। गिफ्ट खोलना तो सभी को पसंद है, गिफ्ट ओपन करने के बाद ज्यादातर लोग गिफ्ट रैपर पेपर को खोलकर फेंक देते हैं। ऐसे में आज हम आपको रैपर पेपर को फेंकने के बजाए उसे रियूज करने के कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप बेकार से पेपर को फेंकने के बजाए दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
खास ज्वेलरी और ऑर्नामेंट्स को लपेटें
गिफ्ट रैपर काफी खूबसूरत और अच्छे क्वालिटी के हैं, तो उसे आराम से खोलकर अच्छे से फैला लें और उसमें आप अपनी खास चीजों को फोल्ड करें या फिर ज्वेलरी आइटम ये ऑर्नामेंट्स को फोल्ड करके रखें।
गिफ्ट कार्ड्स और टैग्स बनाएं
पेपर रैपर को अच्छे से काटकर उसमें दो से तीन अलग-अलग पेपर को काट कर चिपकाएं। आप उसमें प्यारा सा नोट या फिर कोट्स लिखकर टांग सकते हैं, या फिर किसी खास के लिए नोट लिखकर दे सकते हैं।
स्कूल बुक्स और कॉपी का कवर बनाएं
गिफ्ट रैपर यदि ज्यादा बड़ा है तो आप उसे अपने कॉपी, बुक और डायरी के कवर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। गिफ्ट रैपर काफी अच्छे और यूनिक होते हैं, जिसे किताब और कॉपी का कवर बनाकर खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
पार्टी डेकोरेशन या गुब्बारे के अंदर भरें
गिफ्ट रैपर यदि पॉलिथीन का है या कागज का भी उसे किसी चीज को लपेटने के लिए यूज नहीं कर पा रहे हैं, तो कैंची से बारीक काट लें। अच्छे से काटने के बाद उसे बैलून के अंदर भरें और DIY डेकोरेशन के लिए यूज करें।
इसे भी पढ़ें: Reuse: फट गए हैं सर्दियों के ग्लव्स तो फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
दोबारा गिफ्ट रैप करने के लिए यूज करें
आपके पास यदि बहस सारे पेपर हैं, तो उसे फेंकने या फाड़ने के बजाए अच्छे से फोल्ड कर किसी बैग में रख दें। जब कभी भी आपको किसी को गिफ्ट (न्यू ईयर गिफ्ट आइडिया) देना हो तब उसे निकालकर गिफ्ट रैप करने के लिए यूज करें।
कांच की चीजों को स्टोर करने के लिए यूज करें
गिफ्ट रैपर यदि किसी काम का नहीं लग रहा है, तो उसे कैंची की मदद से काट लें और किसी कार्टन या फिर डिब्बे में रैपर के टुकड़ों को भरें। अब उसमें कांच के या फिर नाजूक चीजों को स्टोर करें जैसे ऑनलाइन पैकेजिंग में चीजों को टूटने से बचाने के लिए पैक करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Reuse: टूट गया है बाथरूम का मग तो फेंके नहीं, इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों