herzindagi
image

Hibiscus Plant: रु 10 की इस चीज से बगीचे में लगे गुड़हल का पौधे में भर-भर के आएंगे फूल, बस महीने में 1 बार करें छिड़काव

Gardening Tips: अगर आपके बगीचे में लगे गुड़हल के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको 10 रुपये वाली 1 ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप प्लांट को हरा-भरा रखने के साथ ही ग्रोथ को भी बढ़ा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 13:08 IST

Homemade Liquid Fertilizer: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर के बगीचे में अलग-अलग प्रकार के पेड़-पौधे लगाते हैं। फिर चाहे वह फूल के हो फल के हो या फिर सब्जी के। वर्तमान में गार्डनिंग के ऐसी-ऐसी तरकीब आ गई है, जिसका इस्तेमाल कर कम जगह में भी प्लाटिंग कर सकती हैं। हालांकि कुछ प्लांट ऐसे होते हैं, जो आमतौर पर लगभग हर घरों में देखने को मिल जाता है। उसमें से एक है गुड़हल का पौधा। समय-समय पर उसकी देखभाल कर पूरे साल गुच्छे से फूल सकती हैं, लेकिन इसके बाद भी कई बार लोगों की शिकायत होती है कि देख-रेख के बाद भी इसमें फूल नहीं आ रहे हैं। अगर आपके गुड़हल के पौधे में भी यह समस्या आ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको 10 रुपये की चाय-पत्ती के 3 ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका छिड़काव कर आप भर-भर के फूल पा सकती हैं। नीचे देखें फर्टिलाइजर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

10 रुपये की किस चीज से गुड़हल के पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ा सकते हैं?

Homemade Liquid Fertilizer for hibiscus plant

अगर आपके पौधे में फूलों की संख्या कमी हो रही है या फिर ग्रोथ कम हो रही है, तो आप किराना स्टोर या रसोई में रखी चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर इसकी ग्रोथ को बढ़ा सकती हैं। नीचे देखें कैसे करें चाय पत्ती का इस्तेमाल

इसे भी पढ़ें-  अंगूर की बेल लगाने के लिए केवल चाहिए 1 कटिंग, यहां जानें ग्रो करने का सही समय, गुच्छे-गुच्छे भर-भर के आएंगे फल

3 तरीके से करें चाय पत्ती का गुड़हल के पौधे में इस्तेमाल

चाय पत्ती नाइट्रोजन से भरपूर होती है और मिट्टी के pH स्तर को बनाए रखने में मदद करती है, जो गुड़हल और गुलाब जैसे फूलों वाले पौधों के लिए बहुत अच्छा है।

लेकिन ध्यान दें कि हमेशा इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती का उपयोग करें और उसे अच्छी तरह से 2-3 बार धो लें ताकि उसमें से चीनी और दूध पूरी तरह से निकल जाए। चीनी चींटियों को आकर्षित कर सकती है और दूध फंगस पैदा कर सकता है।

पहला तरीका- चाय पत्ती का इस्तेमाल

Homemade Fertilizer for hibiscus plants growth

  • चाय पत्ती को आप सूखा पाउडर खाद बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए इस्तेमाल की गई चाय पत्ती को 2-3 बार पानी से धो लें।
  • फिर इसे 1-2 दिन की धूप में पूरी तरह से सुखा लें। सारी नमी खत्म हो जानी चाहिए।
  • अब सूखे हुए पाउडर को सीधे गमले की मिट्टी में डालें।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इसका इस्तेमाल करते वक्त, छोटे गमले में 1-2 चम्मच, बड़े गमले में 2-3 चम्मच खाद लें।
  • इसका प्रयोग हर 20-30 दिनों में एक बार गुड़ाई करके मिट्टी में मिलाएं।

दूसरा तरीका- चाय पत्ती का लिक्विड फर्टिलाइजर (Tea Leaves Liquid Fertilizer)

चाय पत्ती की मदद से आप लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने से पौधे में पोषक तत्व तेजी से पहुंचाते हैं।

  • इसके लिए धुली हुई इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को लें।
  • अब इसे लगभग 1 लीटर पानी में रात भर या 24 घंटे के लिए भिगो दें।
  • इसके बाद अगले दिन, इस घोल को छान लें।
  • अब इस घोल को सादे पानी में मिलाकर पौधे को सीधा मिट्टी में दें।
  • इसके अलावा आप इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर पत्तों पर छिड़काव भी कर सकती हैं।

तीसरा तरीका- चाय पत्ती और कम्पोस्ट मिक्सचर

Hibiscus Flower Booster

  • यह तरीका मिट्टी को पोषण देने का सबसे अच्छा और लंबे समय तक चलने वाला तरीका है।
  • इसके लिए धुली और सुखाई हुई चाय पत्ती को बराबर मात्रा में मिट्टी या वर्मीकम्पोस्ट के साथ मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को धूप से दूर, एक अंधेरी जगह पर कुछ दिनों के लिए छोड़ दें।

कैसे करें इस्तेमाल?

इस तैयार मिश्रण को पॉटिंग मिक्स के रूप में इस्तेमाल करें या गमले में ऊपर की मिट्टी हटाकर इसकी एक परत बिछा दें।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में छत पर इन आसान तरीकों से उगाएं मेथी, 10 द‍िन में ही काटने लायक हो जाएंगी पत्त‍ियां

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Gemini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।