
Homemade Liquid Fertilizer: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर के बगीचे में अलग-अलग प्रकार के पेड़-पौधे लगाते हैं। फिर चाहे वह फूल के हो फल के हो या फिर सब्जी के। वर्तमान में गार्डनिंग के ऐसी-ऐसी तरकीब आ गई है, जिसका इस्तेमाल कर कम जगह में भी प्लाटिंग कर सकती हैं। हालांकि कुछ प्लांट ऐसे होते हैं, जो आमतौर पर लगभग हर घरों में देखने को मिल जाता है। उसमें से एक है गुड़हल का पौधा। समय-समय पर उसकी देखभाल कर पूरे साल गुच्छे से फूल सकती हैं, लेकिन इसके बाद भी कई बार लोगों की शिकायत होती है कि देख-रेख के बाद भी इसमें फूल नहीं आ रहे हैं। अगर आपके गुड़हल के पौधे में भी यह समस्या आ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको 10 रुपये की चाय-पत्ती के 3 ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका छिड़काव कर आप भर-भर के फूल पा सकती हैं। नीचे देखें फर्टिलाइजर बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

अगर आपके पौधे में फूलों की संख्या कमी हो रही है या फिर ग्रोथ कम हो रही है, तो आप किराना स्टोर या रसोई में रखी चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर इसकी ग्रोथ को बढ़ा सकती हैं। नीचे देखें कैसे करें चाय पत्ती का इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें- अंगूर की बेल लगाने के लिए केवल चाहिए 1 कटिंग, यहां जानें ग्रो करने का सही समय, गुच्छे-गुच्छे भर-भर के आएंगे फल
चाय पत्ती नाइट्रोजन से भरपूर होती है और मिट्टी के pH स्तर को बनाए रखने में मदद करती है, जो गुड़हल और गुलाब जैसे फूलों वाले पौधों के लिए बहुत अच्छा है।
लेकिन ध्यान दें कि हमेशा इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती का उपयोग करें और उसे अच्छी तरह से 2-3 बार धो लें ताकि उसमें से चीनी और दूध पूरी तरह से निकल जाए। चीनी चींटियों को आकर्षित कर सकती है और दूध फंगस पैदा कर सकता है।

चाय पत्ती की मदद से आप लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने से पौधे में पोषक तत्व तेजी से पहुंचाते हैं।

इस तैयार मिश्रण को पॉटिंग मिक्स के रूप में इस्तेमाल करें या गमले में ऊपर की मिट्टी हटाकर इसकी एक परत बिछा दें।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में छत पर इन आसान तरीकों से उगाएं मेथी, 10 दिन में ही काटने लायक हो जाएंगी पत्तियां
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।