herzindagi
How to Recycle Your Old T Shirts

DIY Ideas: बिना खर्च किए पुराने शर्ट से बनायें कैरी बैग्स, सब्जी-राशन लाने में नहीं होगी दिक्कत

घर में मौजूद इस्तेमाल की जाने वाली हर एक चीज कभी खराब नहीं होती। आप आराम से किसी दूसरे चीज में उसे रियूज कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं पुरानी शर्ट को किस तरीके से आप दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-12, 18:15 IST

Old Shirts Reuse Ideas: अक्सर हम पुराने कपड़ों को बेकार समझकर कूड़ेदान में दाल देते हैं। लेकिन, इससे अच्छा ये होगा कि आप उसे किसी दूसरे तरीके से इस्तेमाल कर लें। आज हम आपको बताएंगे पुराने हो चुके शर्ट को दोबारा यूज करने का तरीका। दरअसल आप अपने छोटे या पुराने हो चुके कपड़ों को रियूज कर कैरी बैग बना सकती हैं। ये बैग आपको सब्जी लाने से लेकर शॉपिंग करने तक हर जगह काम आएंगे। तो चलिए जानते हैं पुराने शर्ट से बैग बनाने की पूरी प्रोसेस। 

पुरानी शर्ट को दोबारा इस्तेमाल कैसे करें? (How To Reuse Old Shirt Again)

how to convert shirt into carry bags

  • शर्ट से कैरी बैग बनाने के लिए आपको एक शर्ट लेनी है। शर्ट प्रिंटेड या प्लेन का कैसा भी हो सकता है।
  • सबसे पहले इस शर्ट की बाजु और कॉर्लर को काटकर हटा लें।
  • अह बीच वाले पोर्शन को इस तरीके से फोल्ड करें कि ये एक रेक्टेंगल के आकार में हो।
  • अब इसके एक किनारे को छोड़कर अन्य तीन किनारों की अच्छी तरह सिलाई कर लें।
  • बस ये थैला बनकर तैयार है। आप आपको इसमें हैंडल लगाना है। 
  • हैंडल लगाने के लिए शर्ट के बाजु वाले भाग लेकर इसे स्टीच करके फीता रेडी कर लें।
  • अब इस फीते को बैग में अटैच कर दें। एक्स्ट्रा डिजाइनर लुक देने के लिए आप इसमें कपड़े से बो बनाकर स्टीच कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप चाहें तो बैग में जिप भी लगा सकती हैं।(पेपर रियूज)
  • लीजिए आपका कैरी बैग एकदम रेडी है। आप इसे कहीं भी शॉपिंग के लिए ले जा सकती हैं। 

 इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक का टेबल टूट गया है तो फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

पुरानी शर्ट से बना सकते हैं कॉलेज बैग भी

How to make carry bags at home

आप पुरानी शर्ट की मदद से कैरी बैग बनाने के अलावा कॉलेज बैग भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको बस शर्ट ओपन करना है। फिर उसे बैग की शेप देकर स्टीच कर लेना है। और इसके हैंडल को बनाने के लिए आप किसी दूसरी मिलते-जुलते कलर या प्रिंट वाली शर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इससे बच्चों के लिए बैग्स भी बना सकती हैं। यही नहीं, आप इसकी मदद से ऑफिस वाली लंच बैग(वॉल हैगिंग) भी बना सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Amazon, Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।