herzindagi
How To Clean Switch Board From Vinegar

काले स्विच बोर्ड को 5 मिनट में साफ करता है ये नुस्खा

इस लेख को पढ़ने के बाद गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को आप चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2022-07-30, 12:33 IST

घर की साफ-सफाई पर लगभग हर कोई ध्यान देता है। कई लोग तो हर रोज घर की सफाई करते हैं, लेकिन काले पड़े स्विच बोर्ड की सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता है। खासकर किचन का स्विच बोर्ड बहुत जल्दी काला हो जाता है। कई बार साफ करने पर भी स्विच बोर्ड से दाग-धब्बे नहीं निकलते हैं।

अगर आपके भी घर में किचन या अन्य जगहों के स्विच बोर्ड कुछ अधिक ही काले नज़र आ रहे हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके स्विच बोर्ड को एकदम नया बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

Switchboard Cleaning Tips

काले हो गए स्विच को साफ करना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन साफ करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इसके लिए सबसे पहले आप स्विच के पॉवर को कट कर दीजिए। ध्यान रहे, पॉवर कट करने के बाद घर के सभी सदस्य को इसके बार में ज़रीर इंफोर्म करें, ताकि को गलती से सफाई के समय ऑन न कर दें। सफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स और पैरों में चप्पल ज़रूर पहने।

इसे भी पढ़ें:मानसून में उड़ने वाली चींटियों से परेशान हैं तो आजमाएं ये टिप्स

सरीके का करें इस्तेमाल

How To Clean Switch Board From Vinegar at home

गंदे से गंदे या काले पड़ गए स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए सिर्फ एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके इस्तेमला से बोर्ड पर लगे तेल, मसाले आदि के दाग आसानी से निकल जाते हैं। स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक कप पानी में 2 चम्मच सिरके को डालकर अच्छे से मिक्स करे लें।
  • अब इस मिश्रण में एक चम्मच नींबू के रस को भी डालकर अच्छे से मिला लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में क्लीनिंग ब्रश या पुराने ब्रश को टूथब्रश डिप करें और स्विच बोर्ड पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • लगभग 5 मिनट बाद टूथब्रश से रगड़कर साफ कर लें।(बोल्ट या स्क्रू से जंग हटाने के टिप्स)
  • साफ करने के बाद फ्रेश कपड़े से बोर्ड को अच्छे से पोंछ लें।

यह विडियो भी देखें

इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Switchboard Cleaning Tips for baking soda

ऐसे नहीं है कि आप सिर्फ सिरके की मदद से ही काले स्विच को क्लीन कर सकते हैं। स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा, नींबू का रस या फिर नेल पेंट नेल पेंट रिमूवर या फिर रबिंग अल्कोहल की मदद से भी आप स्विच बोर्ड को एकदम क्लीन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:लेदर के आइटम्स को परफेक्ट तरीके से पॉलिश करना है तो फॉलो करें स्टेप्स

इन बातों का रखें ध्यान

Ways To Clean Switch Board From Vinegar

  • जिस तरह स्विच बोर्ड साफ करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है ठीक उसी तरह सफाई करने के बाद भी आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-
  • स्विच बोर्ड साफ करने के बाद लगभग 30-40 मिनट तक स्विच को ऑन नहीं करें।
  • अगर बोर्ड में थोड़ी सी भी नमी है तो उसे ऑन करने से बचें।(बेकार डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें)
  • सफाई के बाद जब स्विच बोर्ड को ऑन करने जाए तो पैरों में चप्पल और हाथों में ग्लव्स ज़रूर पहने।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@ynotpics.com)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।