
Bamboo Basket Reuse: भारतीय संस्कृति में बांस की वस्तुओं का विशेष महत्व है और इन्हें शुभ माना जाता है। छठ पूजा का पर्व समाप्त होने के बाद, पूजा में इस्तेमाल की गई बांस की टोकरी, सूप या दउरा को लोग संभालकर रख देते हैं। अब ऐसे में रखे-रखे कई बार टोकरी खराब हो जाती है या टूट जाती है, लेकिन आपको बता दें कि पारंपरिक और मजबूत टोकरियां को फेंकने या इधर-उधर रखने के बजाय शादी-ब्याह के शगुन से लेकर घर की सजावट और दैनिक कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको टोकरी के कुछ ऐसे इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं।

शगुन की टोकरी- शादी या किसी अन्य शुभ अवसर पर नकद शगुन, मिठाई, फल या उपहार रखने के लिए इस टोकरी का इस्तेमाल करें। टोकरी को लाल या पीले रंग के कपड़े, लेस और फूलों से सजाकर इसे एक सुंदर शगुन पात्र बनाया जा सकता है। यह पारंपरिक लुक मेहमानों को काफी पसंद आएगा।
कन्यादान सामग्री रखने के लिए करें इस्तेमाल- कई समुदायों में, विवाह के दौरान कन्यादान की सामग्री जैसे हल्दी, सिंदूर, चावल या छोटे उपहार रखने के लिए टोकरियों का उपयोग किया जाता है। छठ पूजा वाली टोकरी इस काम के लिए एकदम सही है।
जयमाला या फूलों को रखने के लिए- बांस की टोकरी को अपने मनपसंद रंग से कलर करें। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन के लिए जयमाला या विवाह स्थल पर फूल की पंखुड़ियां रखने के लिए कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- डिटर्जेंट पाउडर स्पून को बेकार समझने की ना करें गलती, इन स्मार्ट हैक्स से करें इन्हें इस्तेमाल
अगर आप शादी-ब्याह या शगुन के लिए अगर आप बांस की टोकरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है, तो आप इन्हें घर के सजावट और फलों को रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
फल या सब्जियों को रखने के लिए- टोकरी को डाइनिंग टेबल या किचन काउंटर पर फल, ब्रेड या ताजी सब्जियां रखने के लिए इस्तेमाल करें। यह आपके किचन को एक एस्थेटिक और साफ-सुथरा लुक देगा।
प्लांटर या गमले को कवर करने के लिए- अगर टोकरी थोड़ी गहरी है, तो आप इसे छोटे पौधों के लिए पॉट कवर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके घर के अंदरूनी हिस्से में हरियाली के साथ-साथ साज-सज्जा भी आएगी। ध्यान रखें कि सीधे टोकरी में मिट्टी न भरें, बल्कि गमले को टोकरी के अंदर रखें।
स्टोरेज बास्केट- बांस की टोकरी अगर छोटी है, तो इसका इस्तेमाल लिविंग रूम या बेडरूम में छोटी-मोटी चीजें जैसे रिमोट कंट्रोल, चाबियां, अखबार, पत्रिकाएं या बच्चों के छोटे खिलौने व्यवस्थित करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

कपड़े धोने का उपयोग- छोटी बांस की टोकरी का उपयोग धुले हुए या इस्त्री किए जाने वाले कपड़े रखने के लिए एक हल्के कपड़े के डिब्बे के रूप में किया जा सकता है।
गिफ्ट हैंपर- किसी त्योहार या खास मौके पर उपहारों को पैक करके किसी को देने के लिए यह टोकरी एक सुंदर विकल्प है।
इसे भी पढ़ें- दिवाली डेकोरेशन में इस्तेमाल किए गए फूलों को न समझें बेकार, इन 5 तरीके से करें रीयूज; सालभर आएंगे काम
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।