इस तरह बनाएं To-Do-List काम होंगे आसान

अगर आप भी अपने काम को समय पर नहीं कर पाती हैं तो हमारे बताए इन तरीकों से बनाएं अपनी टू-डू लिस्ट और काम को करें आसान।

how to make easy to do list in hindi

अगर हम चाहते है कि हमारे सारे काम समय पर हों लेकिन कभी हम भूल जाते हैं या कभी-कभी कामों को टाल देते हैं। बाद में हमें पछतावा होता है कि उसी समय वो काम क्यों नहीं किया। आपके साथ भी ऐसा ही होता होगा। लेकिन अगर हम अपने काम को टालने वाली आदत को सुधारना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ लिस्ट बनानी होंगी और कुछ रूल्स को फॉलो करना होगा। तो आइए जानते हैं कैसे बनानी है ये लिस्ट।

एक मेथड चुनें

list method

सबसे पहले आपको अपने मेथड को चुनना होगा, कि आप पेपर और पेन का इस्तेमाल करना चाहते हैं या फिर कोई डे प्लानिंग एप। हर कोई एक ही तरह से काम नहीं करता है। इसलिए आप सबसे पहले कोई आसान मेथड चुनें। अगर आपको पहन या लैपटॉप पर लिस्ट बनाना आसान लग रहा है तो आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

कम शब्दों में बनाएं लिस्ट

इस बात का खास ध्यान रखें कि जो सभी मेथड का आप इस्तेमाल कर रही हैं तो उसमें अपने टार्गेट और दिन भर के बाकी कामों को कम शब्दों में लिखें। जैसे 10 बजे सब्जी लानी है, 2 बजे बच्चों को लेने जाना है आदि। आप अपनी लिस्ट को जितना शॉर्ट बनाएंगी काम करने में उतनी ही आसानी होगी। इसलिए अपने काम की लिस्ट बनाएं वो भी कम शब्दों में।(ऑफिस के काम ऐसे बनाएं आसान)

जरूरी कामों को महत्ता

important work list

जब भी आप अपनी लिस्ट बनाएं तो सबसे ऊपर अपने उन कामों को लिखें जो सबसे ज्यादा जरूरी है या जिन्हें सबसे पहले किया जाना है। आप चाहें तो अधिक जरूरी कामों की अलग सकते हैं और कम जरूरी कामों की अलग।(होम ऑफिस को आर्गेनाइज करने के हैक्स)

लिस्ट को करें अपडेट

update your list

इस बात का खास ध्यान रखें कि समय-समय पर लिस्ट को अपडेट करते रहना है। जब आप लिस्ट को अपडेट और मेन्टेन करके चलते हैं तो आपको हर काम करने में आसानी होती है साथ ही आपके अंदर अपने काम को लेकर जिम्मेदार भी होने लगते हैं।

लिस्ट को रखें अपने पास

to do list

अगर आप बाहर जा रही हैं या फिर घर में ज्यादा ही बिजी हैं तो अपने कामों की लिस्ट(बिना रूके कैसे करें काम) को अपने पास ही रखें। अगर आपने फोन में लिस्ट बनाई है तो अलार्म सेट कर दें ताकि अगर आप बिजी हों तो अलार्म के बजते ही याद आ जाए। आप चाहें रो एक पेपर पर अपनी टू डू लिस्ट बनाकर अपनी जेब में भी रख सकती हैं।

मेथड को करें चेंज

अक्सर जिस मेथड से काम कर रहे होते हैं वह हमारे लिए उतना बेहतर नहीं होता। इसलिए आप चाहें तो आपने काम करने या फिर अपनी टू-डू लिस्ट को चेंज कर सकते हैं। आप चाहें तो एक हफ्ते या फिर एक महीने के अंतराल में अपने मेथड को बदलकर यह चेक कर सकती हैं की कौन-सा मेथड आपके लिए बेहतर है।

इसे जरूर पढ़ें-अनोखे तरीके से सजाना है ऑफिस डेस्क, यहां से लें आईडियाज

क्या आपने भी अपनी टू-डू लिस्ट बनाई है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP