image

Wedding Instagram Captions 2025: 'आई डू' कहने से लेकर फेरों तक, शादी की सभी तस्वीरों पर फ‍िट बैठेंगे ये खूबसूरत इंस्‍टाग्राम कैप्‍शंस

Wedding Captions 2025: शादी हर क‍िसी की लाइफ का सबसे खुशी वाला पल होता है। इस द‍िन काे खास बनाने के ल‍िए लोग न जाने क्‍या-क्‍या करते हैं। शादी की तस्‍वीरें हमेशा के ल‍िए याद बनकर हमारे साथ रहती हैं। अगर आप सोशल मीड‍िया पर फोटाेज पोस्‍ट कर रही हैं, तो हम आपके ल‍िए शानदार इंस्‍टाग्राम कैप्शंस लेकर आए हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 16:44 IST

आज के समय में हर कोई सोशल मीड‍िया पर एक्‍ट‍िव रहता है। काैन कहां जा रहा है, क्‍या कर रहा है, कब शादी कर रहा है और कब सगाई, इन सबकी जानकारी हमें सोशल मीड‍िया से ही म‍िलती है। हमारे यहां इंड‍िया में सबसे ज्‍यादा इंस्‍टागाम का ही इस्‍तेमाल क‍ि‍या जाता है। शादी की बात करें तो ये हर क‍िसी की लाइफ का सबसे खास द‍िन होता है। शादी की हर फोटाेज में प्‍यार, खुशी, रस्‍में देखने को म‍िलती हैं।

ऐसे में इन खास पलों को सोशल मीड‍िया पर शेयर करने के ल‍िए लोग शानदार कैप्‍शंस की तलाश में रहते हैं। क्‍योंक‍ि एक अच्‍छे कैप्‍शन से फोटो की सुंदरता और भी ज्‍यादा बढ़ जाती है। इसल‍िए हम आपके लि‍ए सबसे खूबसूरत इंस्‍टाग्राम कैप्‍शंस लेकर आए हैं। आप शादी की फोटो, मेहंदी, हल्दी, सगाई, वरमाला, फेरों से लेकर विदाई तक के फोटोज पर इन्‍हें ल‍िख सकती हैं। आइए जानते हैं-

शादी की तस्वीरों के लिए इंस्‍टाग्राम कैप्शन (Wedding Instagram Captions)

यह भी पढ़ें- Friendhip Day Instagram Captions 2025: फ्रेंडशिप डे पर अपनी बेस्टी के साथ स्टोरी लगाने के लिए बेस्ट है ये इंस्टाग्राम कैप्शन, विश करने के इस अंदाज से खुश हो जाएगी सहेली

wedding instagram captions (2)

  • आज से ये सफर दो दिलों का, एक जिंदगी का।
  • माना प्यार किस्मत से मिलता है… पर साथ निभाना फैसला हमारा।
  • आज से तुम, मैं नहीं- हम हैं।
  • सात फेरों का वादा, उम्रभर का साथ।
  • एक नई शुरुआत, प्यार का नया अध्याय।
  • दुल्हन बनी हूं आज… जिंदगी खूबसूरत लग रही है।
  • सपनों जैसा ये दिन, यादों जैसा ये पल।
  • मुस्कान खुद-ब-खुद आ गई… शादी जो है मेरी।
  • हाथ थामा है तुम्हारा… अब छोड़ेंगे नहीं।
  • प्यार से सजी हुई हमारी नई कहानी।
  • आज मेरी चूड़ियों की छन-छन में खुशियां हैं।
  • सज गई हूं आज सिर्फ उसके नाम से।
  • मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत 'हां'।
  • दिल की धड़कन अब दोहरी हो गई।
  • दो दिल, एक जान और शादी का जानदार प्लान।
  • फेरे खत्म, रिश्ता पक्का।
  • दुल्हन भी मैं, सपना भी मैं… और आज पूरा भी मैं।
  • घर तक आने का सफर अब ससुराल की ओर।
  • सिंदूर की ये पहली लकीर… मेरी खुशियों की ताबीर।
  • नई-नई चूड़ियां, महेंदी का रंग… दिल में बस प्यार ही प्यार।
  • हल्दी से महेंदी तक, हर रस्म खूबसूरत।
  • मुस्कान वही… पर अब सरनेम नया।
  • मेरी शादी… मेरे सपनों का दिन।
  • आज ख्वाहिशें भी दुल्हन बन गईं।
  • दुनिया में लाखों खूबसूरती होंगी… पर मेरी शादी वाली फोटो सबसे प्यारी।
  • सात कदम चले हैं साथ, अब सात जन्म का साथ पक्का।
  • शादी का दिन, दिल में प्यार, आंखों में सपने।
  • मिल गया मेरा हमेशा वाला साथी।
  • हमेशा के लिए आपकी।
  • हमेशा के लिए लॉक हो गए।

wedding instagram captions

कुछ अंग्रेजी कैप्‍शंस भी देखें

  • ...And so our adventure begins.
  • Two souls, one story, forever.
  • Found my happily ever after.
  • Love, laughter and happily ever after.
  • You + Me = Forever.
  • Just married- still dreaming.
  • I choose you. Always.

यह भी पढ़ें- Instagram पर नहीं आ रहे हैं लाइक्स? ChatGPT का सही इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर ऐसे पाएं लाखों व्यूज

आप इन कैप्शंस को सगाई, हल्दी, मेहंदी, वरमाला, फेरे से लेकर रोमांटिक फोटो तक पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं। जब लोग इसे पढ़ेंगे तो पोस्‍ट पर कमेंट्स करने से रोक नहीं पाएंगे।

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।