गर्मी का मौसम हो या फिर सर्दी का मौसम हो, अगर बिजली चली जाती है तो सबसे पहले ध्यान इन्वर्टर की तरफ ही जाता है। अगर इन्वर्टर ठीक है तो बिजली आने और जाने की समस्या से लगभग हर कोई निश्चिन्त रहता है। लेकिन, इन्वर्टर के साथ-साथ बैटरी भी ख़राब हो तो चिंता और भी अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में अन्य चीजों की तरह इन्वर्टर का भी ख्याल रखना बहुत ज़रूरी होता है।
कई लोग सर्दियों के मौसम में इन्वर्टर का ख्याल नहीं रखते हैं, वो सोचते हैं कि सर्दियों में इसका अधिक ज़रूरी पड़ता नहीं है, तो भला इसे कौन देखें। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए इन्वर्टर से ही रूम हीटर चलाते हैं। ऐसे में किसी भी समय इन्वर्टर का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है। क्योंकि, अगर एक बार बैटरी ख़राब हो गई तो हजारों रुपये खर्च हो सकते हैं। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इन्वर्टर और उसकी बैटरी को सर्दी के मौसम में भी ख़राब होने से बचा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
रूम हीटर का इस्तेमाल न करें
शायद, इन्वर्टर से आप रूम हीटर नहीं चलाती हो लेकिन, ऐसे कई लोग होते हैं, जो लाइट चले जाने के बाद ठंड से बचने के लिए इन्वर्टर से रूम हीटर को चलाने लगते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि एक सामान्य रूम हीटर लगभग तीन से चार सौ वोल्ट बिजली कन्जूम करता है जिसकी वजह से बैटरी पर अधिक लोड पड़ता है और इस वजह से बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए आपको इन्वर्टर से किसी भी तरह का रूम हीटर चलाने से पहले इसके बारे में ज़रूर सोचना चाहिए। लाइट आने पर ही सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें: इन लापरवाहियों के चलते खराब हो सकता है आपका इलेक्ट्रिकल हीटर
इन्वर्टर से गर्म लाइट्स न जलाएं
जी हां, आजकल बाज़ार में ऐसे कई बल्ब आते हैं जो सर्दियों में रूम को गर्म रखने में मदद करते हैं। लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये गर्म बल्ब सामान्य बल्ब के मुकाबले अधिक वोल्टज लेते हैं जिसकी वजह से इन्वर्टर और बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और बैटरी जल्दी ही ख़राब भी हो सकती है। ऐसे में अगर आप सर्दियों में इन्वर्टर से रूम हीटर न चलाकर गर्म बल्ब का भी इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको भी इसके बारे में सोचना चाहिए। आप सर्दियों में भी इन्वर्टर से नॉर्मल लाइट्स ही जलाएं।
बैटरी की देखभाल ऐसे करें
इन्वर्टर का सबसे अहम् हिस्सा है बैटरी। जिस तरह इन्वर्टर मशीन का ख्याल रखने की ज़रूरत है ठीक वैसे ही बैटरी का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। बैटरी में सबसे ज़रूरी चीज होता है उसके वाटर लेवल को चेक करते रहना। अगर बैटरी में वाटर लेवल यानि एसिड कम है तो बैटरी बहुत जल्द ख़राब हो सकती है। इसलिए नियमित समय पर बैटरी में एसिड डालकर सबसे पहले उसे कुछ देर चार्ज करें फिर उसका इस्तेमाल करना चाहिए। बैटरी में एसिड डालने के लिए आप बाज़ार से खरीद सकती हैं। हालांकि, इसे डालने वक्त बेहद ही सवाधानी रखने की ज़रूरत होती है। (रूम हीटर की सफाई के टिप्स)
Recommended Video
कनेक्शन पॉइंट की सफाई करें
कनेक्शन पॉइंट की सफाई करना भी बहुत ज़रूरी है। अगर कनेक्शन पॉइंट ठीक से साफ नहीं रहता है तो बिजली उप-डाउन करने लगती है। आपको बता दें कि बैटरी में जिस जगह लाइट की तार जुड़ी होती है उस जगह कई बार कार्बन पकड़ लेता है, जिकसी वजह से परेशानी हो सकती है। ऐसे में सप्ताह में एक से दो बार कनेक्शन पॉइंट की सफाई ज़रूर करें। इससे बैटरी भी ख़राब होने से बच सकती है।
इसे भी पढ़ें: सोलर इन्वर्टर की देखभाल के लिए टिप्स, बैटरी भी नहीं होगी जल्दी ख़राब
बैटरी रखने की जगह पर ध्यान दें
किसी भी सामान को रखने के लिए एक निश्चित जगह होना चाहिए है। ऐसा नहीं कि इन्वर्टर लिया और ऐसी जगह रख दिया जहां हमेशा ही सीलन या नमी हो। जिस तरह से फ्रिज को रखने के लिए हवादार जगह की ज़रूरत होती है ठीक वैसे ही इन्वर्टर को रखने के लिए हवादार जगह की ज़रूरत होती है। सर्दियों के मौसम में हवा में अधिक नमी और दीवार में सीलन होने का डर रहता है, ऐसे में बैटरी को आप कभी भी दीवार से सटाकर न रखें। आपको बता दें कि इन्वर्टर एक फैन युक्त मशीन है जिसके लिए हवादार जगह ही सही है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- इन्वर्टर की सफाई करने में डर लगता है या बिजली का झटका लगने का डर रहता है तो कभी भी खुद से सफाई न करें। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट को भी बुला सकती हैं।
- इन्वर्टर की सफाई करने से पहले पॉवर को ऑफ करना कतई न भूलें।
- सर्दियों के मौसम में समय-समय पर चार्जिंग पॉइंट और कनेक्शन पॉइंट की सफाई करते रहे।
- सफाई करने से दौरान पैरों में चप्पल और हाथों में ग्लव्स ज़रूर पहने।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@imimg.com,hz)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।