किचन का यह एक मसाला आपके पुदीने के पौधे को कर सकता है हरा-भरा, जानिए कैसे?

पुदीने का पौधा गर्मियों में भी हरा-भरा रखने के लिए आप किचन में मौजूद एक मसाला का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए हम किसकी बात कर रहे हैं।

how to look after mint in a pot

पुदीने की न सिर्फ चटनी बनती है, बल्कि गर्मियों में इसके पत्ते हर ड्रिंक में मजेदार फ्लेवर ऐड करते हैं। यही नहीं खाने-पीने के आइटम में भी इसे गार्निशिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि गार्डनिंग का शौक रखने वाले अब अपने घर में ही इसे उगाने लगे हैं। पर, गर्मियों में कई बार सही से देखभाल न मिलने के कारण पौधे धूप से झुलसने लगते हैं।

अगर ऐसी समस्या का शिकार आपके गार्डन में लगा पुदीना का पौधा भी हो रहा है, तो चलिए हम आपको इसे ठीक करने का एक उपाय बताते हैं। यह ऐसा घरेलू नुस्खा है, जिसकी मदद से आपके पुदीने के पौधे की हरियाली बरकरार रह सकती है। खास बात यह है कि हम आपके किचन के ही एक मसाला का इस्तेमाल बताएंगे, जिसे आप पुदीने के पौधे में यूज कर सकते हैं।

पुदीने के पौधे में कौन सी खाद डालें?

how to care mint leaves

पुदीने के पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए इसमें हल्दी और वर्मीकम्पोस्ट खाद डाल सकते हैं। दरअसल, हल्दी के इस्तेमाल से पौधों की मिट्टी में कोई भी फंगस नहीं लगेगा। वहीं, वर्मी कम्पोस्ट में सबसे ज्यादा नाइट्रोजन पाई जाती हैं, जो आपके पौधों को उचित पोषक तत्व प्रदान करता है। यही नहीं, इससे पौधा गर्मी से भी बचा रहेगा और लंबे समय तक हरा–भरा बना रह सकता है। साथ ही, पुदीने के पौधे की ग्रोथ भी काफी अच्छी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-देखभाल करने के बाद भी सूख जाता है पौधा, इन 3 टिप्स की मदद से साल भर रहेगा हरा-भरा

पुदीने के पौधे में कैसे मिलाएं हल्दी?

turmeric uses and benefits

  • पुदीने के पौधे में हल्दी डालने के लिए आपको 1 लीटर साफ पानी और उसमें आधी चम्मच हल्दी मिलानी है।
  • इसके बाद इसमें थोड़ी सी बर्मी कम्पोस्ट खाद को डालें।
  • अब, इस मिश्रण को अच्छे से पानी में मिक्स कर लें।
  • फिर, इसे 2 से 3 घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें।
  • इसके बाद, इसमें और पानी मिलाकर इसे पुदीने के पौधे की मिट्टी में डाल दें।

इसे भी पढ़ें-हल्‍दी से हल करें सेहत से जुड़ी ये 3 परेशानियां

गर्मियों में पुदीने को हरा-भरा कैसे रखें?

  • गर्मियों के दौरान पुदीने में सिर्फ सुबह या शाम की धूप ही दिखाएं। बाकि समय इसके गमले को छाया में ही रखें।
  • पुदीने के पौधे में पानी डालते वक्त हमेशा याद रखें इसे कभी भी धूप में रखकर ना डालें। गरम मिट्टी में पानी डालने से आपका पौधा सूख सकता हैं।
  • गर्मी के समय पुदीने की पिंचिंग जरूर करनी चाहिए, ताकि जब भी आप फर्टिलाइजर दें, तो आपके पौधे में नई कलियां आ सके।

इसे भी पढ़ें-साल भर हरा-भरा रहेगा पुदीने का पौधा, गर्मियों में इस तरह रखें ख्याल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP