herzindagi
5 hibiscus plant care tips that you need to know during winter season

Hibiscus Plant Care: इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो खराब हो सकता है गमले में लगा गुड़हल का पौधा, सर्दियों में इस तरह रखें ख्याल

गुड़हल का पौधा सर्दियों में भी हरा-भरा रखा जा सकता है। इसका ख्याल रखने के लिए आपको पानी और जगह का ध्यान रखना जरूरी है। ज्यादा या कम पानी पौधे को सर्दियों में नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 14:56 IST

गुड़हल के पौधा का अगर आप अच्छे से ध्यान रखती हैं, तो लंबे समय तक यह आपके गार्डन में हरा-भरा रहता है। इस पौधे की खासियत यह है कि एक साथ यह ढेर सारे फूल भी देता है। अक्सर लोगों को सर्दियों के मौसम में फूलों के पौधों का ख्याल रखने में दिक्कत आती है। ठंडी हवाएं और धूप की कमी से पौधा मुरझाने लगता है। कई पौधों के पत्ते भी झड़ने लग जाते हैं, जिससे कुछ ही दिनों में पौधा पूरी तरह से कमजोर पड़ जाता है। अगर आप भी गुड़हल के पौधे का अच्छे से ध्यान रखना चाहती हैं, तो आपको कुछ बातों पर पहले ही नजर बना लेनी चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गुड़हल के पौधे का ख्याल रखने का तरीका विस्तार से बताएंगे।

सर्दियों में गुड़हल के पौधे की देखभाल कैसे करें?

ध्यान रखें कुछ फूल वाले पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें धूप की जरूरत होती है। इसमें से गुड़हल का पौधा भी शामिल है। अगर पौधे को धूप नहीं मिलेगी, तो फूल नहीं खिलेगा। अगर लंबे समय तक सर्दियों के मौसम में पौधे को धूप नहीं मिलेगी, तो ठंड की वजह से पौधा मुरझा जाएगा और इसके पत्ते झड़ने लग जाएंगे। कोशिश करें कि पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां 4 से 5 घंटे की धूप पौधे को मिल जाए।

5 hibiscus plant care tips that you need to know during winter season1

ठंडी हवा और ओस से बचाएं

रात के समय ओस पड़ने से मिट्टी गीली हो जाती है। इसके साथ ही पत्ते और फूलों को भी नुकसान होता है। ठंडा हवा की वजह से पौधे की जड़ें कमजोर होने लगती है। इसलिए, कोशिश करें कि रात के समय पौधे को ऐसी दीवार के किनारे लगा कर रखें, जहां हवा कम पड़ती हो। आप पौधे के ऊपर ऊंचाई पर कपड़ा भी लगा सकती हैं। रात में इसे कमरे के अंदर या शेड के नीचे भी रख सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में लग जाएं सफ़ेद कीड़े तो ये 3 ट्रिक्स आएंगे काम 

पानी का ध्यान रखें

सर्दियों में पौधे की मिट्टी गीली रहती है, इसलिए हर रोज पानी देने से बचना चाहिए। आपको मिट्टी में उंगलियों को डालकर चेक करना चाहिए। अगर मिट्टी में उंगली चली जाती है, तो इससे आप समझ सकती हैं कि पौधे को पानी की जरूरत नहीं है। अगर मिट्टी सुखी है, तो इसमें उतना ही पानी डालें, जिससे मिट्टी गिली हो जाए। गमले को पूरा पानी से भरे नहीं। यह पौधे का ख्याल रखने का सही तरीका है।

  • अगर धूप नहीं निकल रही है, तो पानी डालने से पहले मिट्टी को चेक कर लें।
  • इसके साथ ही, मिट्टी में पानी जमने न दें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं।

5 hibiscus plant care tips that you need to know during winter season

खाद देने का सही समय

सर्दियों के मौसम में खाद देने पर भी ध्यान रखना चाहिए। ज्यादा खाद देने से पौधे को नुकसान पहुंच सकता है। महीने में एक बार जैविक खाद आप दे सकती हैं। इसके साथ ही खाद देने से पहले पुराने और सूखे पत्ते काट दें। साथ ही नीम तेल का स्प्रे सप्ताह में एक बार जरूर करें। इससे पौधे को कीड़े लगने से बचाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: नींबू के पौधे में फरवरी-मार्च तक डालें ये पीले दाने, गर्मियों में टोकरी भर मिलेंगे ताजे फल

5 hibiscus plant care tips that you need to know during winter seasonsssssss

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।