आधार कार्ड एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन कार्ड है जो भारतीयों की बायोमेट्रिक इन्फॉर्मेशन लेता है। यूनीक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ये सभी के लिए इशू करती है। इसका 12 डिजिट का नंबर आपकी पहचान बन जाता है और बायोमेट्रिक से लेकर वित्तीय जानकारी, एड्रेस प्रूफ आदि सभी कुछ इसके जरिए आप पता कर सकते हैं। आजकल आधार कार्ड को बैंक, टेलिकॉम कंपनियों, पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और लगभग हर ऑफिस में इस्तेमाल किया जाने लगा है, लेकिन आधार के साथ जो सबसे बड़ी दिक्कत लोगों को महसूस होती है कि मोबाइल से आधार कार्ड लिंक ना होने की वजह से उन्हें ओटीपी नहीं मिल पाता है।
ऐसे ना जाने कितने लोग होंगे जो अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते होंगे, लेकिन इस छोटे से काम को करवाने में उन्हें बहुत ही दिक्कत महसूस हो रही होगी। तो चलिए अब आपको बता देते हैं कि आखिर किस तरह से आप अपने मोबाइल नंबर को बिना डॉक्युमेंट्स के आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं।
पहले ऑनलाइन भी मुमकिन था ये प्रोसेस
कुछ समय पहले तक UIDAI की ये सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध थी और 90 दिनों के अंदर मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। अब आपको इस काम के लिए आधार एनरोल्मेंट सेंटर ही जाना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- बिना किसी एड्रेस प्रूफ के ऐसे बदलें आधार कार्ड में अपना पता
दो तरीकों से हो सकता है मोबाइल नंबर में बदलाव
- ओटीपी की मदद से बदलाव करना अगर आपके पास मौजूदा नंबर है तो
- बिना ओटीपी की मदद से इसे अपडेट करना जिनका मौजूदा नंबर खो गया है
- ओटीपी की मदद से कैसे लिंक करें आधार कार्ड से नया मोबाइल नंबर?
- अगर आपके पास ओटीपी की सुविधा है तो ये काफी आसान प्रोसेस हो जाता है
- आपको https://uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद होम पेज से लॉग इन करें और सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आधार पोर्टल की सारी सर्विसेज मौजूद होंगी
- आप सभी जरूरी जानकारी भरकर 'मोबाइल नंबर' ऑप्शन पर सिलेक्ट करें और OTP ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने जो डिटेल्स वेरिफाई होंगे और पोर्टल आपसे अपॉइंटमेंट आईडी के बारे में पूछेगा
- अब आप 'बुक अपॉइंटमेंट' ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरोलमेंट सेंटर से अपॉइंटमेंट बुकिंग करें
कैसे करना है अपॉइंटमेंट बुक?
ऊपर वाली लास्ट स्टेप करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन्स आएंगे जिसमें आधार सेंटर का नाम, पिन कोड, राज्य के आधार पर आप अपना सेंटर सिलेक्ट करें।
- जब आपके घर के नजदीकी सेंटर का नाम सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको डेट और टाइम स्लॉट सिलेक्ट करना होगा।
- सारी डिटेल्स दोबारा चेक कर आपको कंफर्म बटन दबाना है।
इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म आपके सामने आएगा जिसे प्रिंट कर सभी डिटेल्स डालकर आपको एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- आधार कार्ड से कैसे बदलें गलत डेट ऑफ बर्थ, जानें पूरी स्टेप्स
बिना ओटीपी की सुविधा के कैसे अपडेट करें मोबाइल नंबर?
अब बात करते हैं उस ऑप्शन की जहां पर आपको मोबाइल नंबर ओटीपी के बिना ही अपना नंबर अपडेट करवाना है। ये बहुत सारे लोगों के साथ होता है और इसके लिए शुरुआती प्रोसेस ही अपॉइंटमेंट बुक करना है। (कैसे भरें राशन कार्ड का फॉर्म)
- आधार एनरोलमेंट सेंटर का अपॉइंटमेंट बुक करें।
- आपको वहां जाने पर अपना टोकन नंबर मिलेगा। यहीं आपको आधार अपडेशन की फीस भी देनी होगी।
- अब आपको अपने टोकन नंबर के हिसाब से काउंटर पर जाना होगा और वहां पर आपका मोबाइल नंबर आदि रजिस्टर किया जाएगा।
- आपको एक स्लिप मिलेगी जिसमें URN अपडेट रिक्वेस्ट की जानकारी होगी।
आपका नंबर दोनों की तरह से 90 दिनों के अंदर अपडेट हो जाएगा। क्योंकि ये बायोमेट्रिक प्रोसेस होता है और आपकी पहचान आंखों को स्कैन करके की जाती है इसलिए किसी तरह के डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होती है।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock/ UIDAI
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।