बिना किसी एड्रेस प्रूफ के ऐसे बदलें आधार कार्ड में अपना पता

अगर आपको अपने आधार कार्ड का ऐड्रेस बिना ऐड्रेस प्रूफ के बदलना है तो उसके लिए ये तरीका सबसे आसान हो सकता है। 

 
Shruti Dixit
how to update aadhar without any address proff

आधार कार्ड हमारी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा है और इसमें हर जानकारी अप टू डेट रहनी बहुत जरूरी होती है। आधार कार्ड के साथ काफी सारी चीज़ें जुड़ी हुई होती हैं जैसे बैंक अकाउंट, सब्सिडी, सरकारी खाते, सरकारी डिटेल्स, पैन कार्ड आदि बहुत कुछ। आधार कार्ड का अप टू डेट रहना न सिर्फ हमारे सारे डॉक्युमेंट्स आदि के लिए जरूरी है बल्कि ये हेल्थ सेक्टर में भी काफी मददगार साबित होता है। आज की जरूरत स्वस्थ रहने की भी है और इसलिए आपको पता होना चाहिए कि कैसे इसे अपडेट किया जाए।

अब आपको आधार कार्ड अपडेट करवाने से जुड़ी एक जरूरी चीज़ के बारे में पता होगा। वो ये कि अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ है तो आप आधार कार्ड को घर बैठे भी आसानी से अपडेट करवा सकते हैं। हां, मोबाइल नंबर आदि चीज़ों को अपडेट करवाने के लिए आपको यकीनन आधार सेंटर जाना होगा, लेकिन अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ ही न हो तो क्या किया जाए?

आधार अपडेट करवाने को लेकर सबसे बड़ी मुश्किल होती है एड्रेस प्रूफ की। कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि वो अपना घर बदल लेते हैं और ऐसे में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए उनके पास कोई प्रूफ नहीं रहता। पर आपको बता दें कि इसे भी अपडेट किया जा सकता है।

aadhar and updates without address

नोट: इसके लिए आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- कैसे बदलें आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर, जानें स्टेप बाय स्टेप डिटेल्स

कैसे बिना एड्रेस प्रूफ के अपडेट करें अपना आधार कार्ड?

  • ये भी आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in से कर सकते हैं। इसके लिए आपको ‘Update your Aadhar’ पर जाना होगा। ये आपको ‘My Aadhar’ ऑप्शन के अंदर मिलेगा।
  • आपको ऑनलाइन का ऑप्शन चुनना है। दरअसल, इसे अपडेट करने के लिए पहले आपको आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं थी, लेकिन सिर्फ कुछ अपडेट्स के लिए ऑनलाइन सर्विस बंद कर दी गई है। पर फॉर्म अभी भी आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। पर आधार वेबसाइट पर जाकर अगर आप चेक करेंगे तो पाएंगे कि अभी भी ऑनलाइन एड्रेस चेंज मुमकिन है। (आधिकारिक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट नीचे दिया गया है)
aadhar website screenshot
  • आपको अब ‘Update Demographics Data Online’ पर जाना होगा। यहां पर भी पहले आधार ओटीपी के जरिए आपको एंट्री मिलेगी।
  • इसके बाद यहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। इनमें एड्रेस प्रूफ के साथ अपडेट और ओटीपी द्वारा अपडेट वाले ऑप्शन्स दिए जाएंगे। पहला ऑप्शन उनके लिए है जिनके पास एड्रेस प्रूफ है, आपको दूसरा चुनना है।

अब यहां आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। बिना एड्रेस प्रूफ के सिर्फ ओटीपी से ही आधार अपडेट नहीं होगा बल्कि इसके लिए एड्रेस वैलिडेशन लेटर लगेगा जिसे ऑनलाइन अपडेट करना होगा। ये एड्रेस वैरिफायर की मदद से आएगा। ऐसे केस में आधार सिर्फ तभी अपडेट किया जा सकता है जब-

  • आपका और एड्रेस वैरिफायर का आधार दोनों ही मोबाइल नंबर से लिंक्ड हो।
  • आपका एड्रेस वैरिफायर पहले से ही एड्रेस बेस में अपजेट हो।

यहां पर मोबाइल नंबर की अहमियत को नज़रअंदाज़ न कीजिएगा। अब आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इसे जरूर पढ़ें- आधार कार्ड से कैसे बदलें गलत डेट ऑफ बर्थ, जानें पूरी स्टेप्स

  1. अब ‘Update Address via Secret Code’ पर क्लिक करें और एड्रेस वैरिफायर का आधार अपडेट करें। आपके पास एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आएगा (SRN)
  2. वेरिफायर को जो लिंक आएगा उसपर क्लिक कर अपने आधार से लॉगइन करना होगा और अपनी जानकारी भरनी होगी।
  3. इसके बाद दूसरे एसएमएस से ओटीपी आएगा और इसे भरकर captcha कोड को भरकर वैरिफाई करना होगा।
  4. जब ये वैरिफाय हो जाएगा तो आपको एक और Service Request Number (SRN) एसएमएस के जरिए आएगा।
  5. कनफर्मेशन के लिए आपको इसी SRN की जरूरत होगी। वैरिफायर के द्वारा आपको परमीशन देना होगा। अब अपना एड्रेस रिव्यू कीजिए इसे एडिट कीजिए और फिर सबमिट कर दीजिए।
  6. आपके पास एक सीक्रेट कोड एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए पोस्ट से आएगा। ध्यान रहे ये उसी एड्रेस पर आएगा जो आपने अपडेट किया है।
  7. अब अपने आधार पोर्टल पर लॉगइन कर आपको एड्रेस सीक्रेट कोड की मदद से अपडेट करना है और आपके सामने URN आएगा। इससे आप अपनी सर्विस रिक्वेस्ट देख सकते हैं। ये 90 दिनों में अपडेट हो जाएगा।

आधार, लाइसेंस, राशन कार्ड, पासबुक आदि डॉक्युमेंट्स के अपडेशन और उनसे जुड़ी अन्य जानकारी को आप तक पहुंचा रहे हैं। ऐसी ही अन्य स्टोरीज को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें।

Disclaimer