Ways to Keep Your Water Tank Cool During Summer: गर्मियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही टंकी का पानी गर्म होने लग जाता है। यही कारण है कि क्यों दोपहर के बाद से सभी नलों में से गर्म पानी आता है। मगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो पानी गर्म नहीं होगा। ना ही आपको कोई परेशानी होगी। आइए जानते हैं आपको पानी को गर्म होने से बचाने के लिए किन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है।
धूप में ना रखें टंकी
दरअसल पानी की टंकी के गर्म होने का मुख्य कारण है धूप। ऐसे में आप टंकी को धूप में ना रख कर गर्म पानी की दिक्कत से बच सकते हैं। पर गौर करने वाली बात यह है कि टंकी तो छत पर ही रखी जाती है, जहां धूप होती है। आपको करना यह है कि टंकी पर शेड डालना है। शेड डालने के साथ-साथ टंकी को किसी कपड़े से ढक कर भी आप पानी को गर्म होने से बचा सकते हैं।
कर दें पेंट
बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन पानी की टंकी पर पेंट कर देने से धूप वापिस रिफ्लेक्ट हो जाती है। आपको बस किसी भी तरह के पेंट को बाल्टी में तैयार करके किसी ब्रश की मदद से टंकी के ऊपर लगाना है।
दोपहर के समय छत को ढक दें
छत के चारों तरफ लगे किसी भी सहारे की मदद से आप पूरी छत को ढक सकते हैं। कपड़े या बड़ी पॉलीथीन की मदद से जब छत को ढक देंगे तो धूप टंकी पर नहीं आएगी।
पानी भरते वक्त रखें ध्यान
इन सभी टिप्स को फॉलो करने के बावजूद भी अगर आपका पानी गर्म हो रहा है तो आप जरूरत के हिसाब से सुबह पानी भरें। दोपहर की धूप के जाने के बाद टंकी को भरें। इससे पानी गर्म ही नहीं होगा और आपको कोई टेंशन भी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ेंःपानी की टंकी को साफ करने के आसान तरीके, नहीं पड़ेगी प्लंबर की जरूरत
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों