समय और स्किन के हिसाब से त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। यह बात तो हम अच्छी तरह से जानते हैं। वहीं स्किन से जुड़ी हर प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए भी हमें अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
ऐसे ही सर्दियों के जाने के बाद अब गर्मियां शुरू हो चुकी है, लेकिन सर्दियों में इस्तेमाल किए गये गर्म पानी ने चेहरे की त्वचा को बेजान बनाने में किसी भी तरह की कोई कसर छोड़ी है। यह हम अच्छी तरह से समझते हैं।
अगर आपके चेहरे की त्वचा भी गर्म पानी के कारण खराब हो गई है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी स्किन केयर टिप्स, जिसे फॉलो कर आप पा सकती हैं अपने चेहरे की खोई हुई रोनक को वापिस। साथ ही बताएंगे स्किन केयर से जुड़ी कुछ बातें जो आएंगी आपके बेहद काम।
ये है जरूरी
गर्म पानी से बार-बार चेहरा धोने से स्किन ड्राई हो जाती है और फ्लैकीनेस भी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में त्वचा को ठंडक देना बेहद जरूरी होता है। त्वचा को ठंडक देने के लिए आप एलोवेरा को क्यूब शेप में काटकर उसे करीब 15 से 20 मिनट तक फ्रिज में ठंडा कर चेहरे पर मसाज कर सकती हैं। करीब 5 मिनट तक मसाज करें। बता दें कि इस तरह मसाज करने से न केवल त्वचा को ठंडक पहुंचेगी बल्कि चेहरे पर मौजूद पोर्स भी टाइट हो जाएंगे और उनका साइज भी छोटा हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें : बादाम के छिलकों की मदद से ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल
ऐसे चुनें मॉइस्चराइजर
इस तरह की त्वचा को हाइड्रेशन की सख्त जरूरत होती है। इसके लिए आप हाइड्रेशन वाला वाटर बेस्ड जेल मॉइस्चराइजर चुन सकते हैं। बता दें कि जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर त्वचा को लम्बे समय के लोए ठंडक देने के साथ-साथ स्किन को बूस्ट रखने में भी काफी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें :शिया बटर की मदद से करें पिगमेंटेशन की समस्या को दूर
स्किन की करें एक्स्ट्रा केयर
बेजान पड़ी त्वचा की देखभाल करने के लिए आप नार्मल सी.टी.एम रूटीन के अलावा शीट मास्क, फेस सीरम, फेस ऑयल जैसी चीजों को स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। इसके अलावा आप हफ्ते में कम से कम एक बार तक घर पर मौजूद चीजों से फेशियल कर सकती हैं। फेशियल के लिए आप फलों का इस्तेमाल कर सकती हैं और आसानी से फ्रूट फेशियल कर सकती हैं।
अगर आपको त्वचा की देखभाल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।