herzindagi
chai ki channi ko kaise saaf karen

स्‍टील की छलनी पर जमी काली परत हटेगी झटपट, ये घरेलू हैक्‍स चमका देंगे नई जैसी

Chai Ki Channi Kaise Saaf Karen: क्‍या आपकी चाय की छन्नी पर भी दाग जम गए हैं और वह काली पड़ने लगी है? लाख कोशिशों के बावजूद साफ नहीं हो रही है,तो मास्टरशेफ पंकज भदौरिया का बताए ये आसान घरेलू उपाय आपकी चाय छन्नी को नई जैसी चमक दिला सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 19:54 IST

सुबह की पहली गरमा-गरम चाय की चुस्की...इससे कई महिलाओं के दिन की शुरुआत होती है और कुछ इसे एनर्जी का सबसे अच्‍छा स्रोत भी मानती हैं। लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जिस चाय की छन्नी का आप रोजाना इस्तेमाल करती हैं, वह धीरे-धीरे कितनी काली, चिकनी और मैली होती जाती है?

चायपत्ती के बारीक कण और दूध की मलाई छन्नी की जाली में फंसकर जिद्दी मैल बना देते हैं, जिसे नॉर्मल डिशवॉश से साफ करना लगभग असंभव हो जाता है। यह काली परत देखने में भद्दी लगती है और गंदी होने के कारण आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकती है। ज्यादातर महिलाएं इस मेहनत वाले काम से बचने के लिए पुरानी छन्नी फेंककर नई खरीद लेती हैं, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने इस मुश्किल समस्या का आसान और असरदार समाधान बताया है। आइए ऐसे कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप अपनी काली पड़ चुकी छन्नी को मिनटों में नई जैसा चमका सकती हैं।

स्टील की छन्नी को साफ करने का जबरदस्‍त उपाय

अगर आपकी छन्नी स्टील की है और मैल की मोटी परत जम गई है, तो यह नुस्खा सबसे तेज और असरदार है।

tips to remove black stains from tea strainer at home

  • मास्टरशेफ पंकज भदौरिया सलाह देती हैं कि छन्नी को सीधे गैस की मीडियम आंच पर रखें।
  • इसे तब तक घुमाते रहें, जब तक कि जाली में फंसा हुआ सारा कचरा जलकर राख न हो जाए। कचरा जलते ही मैल की परत कमजोर पड़ जाएगी।
  • ऐसा करते समय इस बात का ध्‍यान रखना होगा। छन्नी को चिमटे से पकड़ें और हाथ को जलने से बचाएं।
  • जब छन्नी ठंडी हो जाए, तब इसे स्क्रब या किसी पुराने टूथब्रश और डिशवॉशिंग लिक्विड से अच्छी तरह रगड़कर धोएं। आपकी छन्नी चमचमाने लगेगी।

बेकिंग सोडा- हर तरह की छन्नी के लिए नेचुरल क्लींजर

बेकिंग सोडा पावरफुल क्लीनिंग एजेंट है, जो प्लास्टिक सहित हर तरह की छन्नी पर काम करता है।

  • एक बर्तन में गर्म पानी लें और इसमें 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिलाएं।
  • अपनी गंदी चाय की छन्नी को इस जादुई घोल में 3-4 घंटे के लिए भिगोएं। यदि मैल जिद्दी है, तो आप इसे ज्‍यादा देर तक भी रख सकती हैं।
  • इसके बाद छन्नी को बाहर निकालें और ब्रश या स्क्रब का इस्तेमाल करते हुए डिशवॉशिंग लिक्विड से रगड़कर साफ करें।

इसे जरूर पढ़ें: बिना मेहनत के साफ होगी गंदी से गंदी चाय की छन्नी, इस 1 घोल से हटाएं हर मैल

सिरका- प्लास्टिक छन्नी का दोस्त

सफेद सिरका एसिडिक गुणों के कारण जिद्दी दाग-धब्बों को काटने में असरदार होता है, खासकर प्लास्टिक की छन्नी के लिए।

vinegar to remove black stains from tea strainer at home

  • एक कटोरी में सफेद सिरका लें और इसमें अपनी चाय की छन्नी को 3-4 घंटे के लिए डुबो दें।
  • यदि छन्नी बहुत ज्यादा काली और गंदी हो चुकी है, तो अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए इसे सिरके में रात-भर के लिए भिगोकर छोड़ दें।
  • अगली सुबह इसे बाहर निकालें और स्क्रब से अच्छी तरह धोएं। सिरका मैल को ढीला कर चुका होगा, जिससे सफाई आसान हो जाएगी।

ब्‍लीज- तुरंत समाधान

यदि आप गंदी छन्नी को तुरंत साफ करना चाहती हैं, तो सावधानी से ब्‍लीच का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

  • एक कप पानी में 1/4 कप ब्‍लीज डालें और अच्‍छी तरह मिलाएं।
  • इस घोल में छन्नी को लगभग 20 मिनट के लिए भिगोएं।
  • ब्लीच का इस्‍तेमाल करते समय हाथों में दस्ताने पहनना और वेंटिलेशन का पूरा ध्‍यान रखें।
  • ब्लीच के बाद छन्नी को बहते पानी के नीचे अच्छी तरह से धोएं और फिर डिशवॉश की मदद से साफ करें, ताकि ब्लीच का अंश न रहे।

इसे जरूर पढ़ें: सिर्फ 2 मिनट में काली से सफेद हो सकती है चाय की छन्‍नी, जानें आसान तरीके

इस तरह, आप अपनी मेहनत और पैसा बचाकर, हर सुबह साफ-सुथरी छन्नी से चाय पीने का मजा ले सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।