सुबह की पहली गरमा-गरम चाय की चुस्की...इससे कई महिलाओं के दिन की शुरुआत होती है और कुछ इसे एनर्जी का सबसे अच्छा स्रोत भी मानती हैं। लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जिस चाय की छन्नी का आप रोजाना इस्तेमाल करती हैं, वह धीरे-धीरे कितनी काली, चिकनी और मैली होती जाती है?
चायपत्ती के बारीक कण और दूध की मलाई छन्नी की जाली में फंसकर जिद्दी मैल बना देते हैं, जिसे नॉर्मल डिशवॉश से साफ करना लगभग असंभव हो जाता है। यह काली परत देखने में भद्दी लगती है और गंदी होने के कारण आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकती है। ज्यादातर महिलाएं इस मेहनत वाले काम से बचने के लिए पुरानी छन्नी फेंककर नई खरीद लेती हैं, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने इस मुश्किल समस्या का आसान और असरदार समाधान बताया है। आइए ऐसे कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप अपनी काली पड़ चुकी छन्नी को मिनटों में नई जैसा चमका सकती हैं।
अगर आपकी छन्नी स्टील की है और मैल की मोटी परत जम गई है, तो यह नुस्खा सबसे तेज और असरदार है।
बेकिंग सोडा पावरफुल क्लीनिंग एजेंट है, जो प्लास्टिक सहित हर तरह की छन्नी पर काम करता है।
इसे जरूर पढ़ें: बिना मेहनत के साफ होगी गंदी से गंदी चाय की छन्नी, इस 1 घोल से हटाएं हर मैल
सफेद सिरका एसिडिक गुणों के कारण जिद्दी दाग-धब्बों को काटने में असरदार होता है, खासकर प्लास्टिक की छन्नी के लिए।
यदि आप गंदी छन्नी को तुरंत साफ करना चाहती हैं, तो सावधानी से ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सिर्फ 2 मिनट में काली से सफेद हो सकती है चाय की छन्नी, जानें आसान तरीके
इस तरह, आप अपनी मेहनत और पैसा बचाकर, हर सुबह साफ-सुथरी छन्नी से चाय पीने का मजा ले सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।