पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करके आप कई तरह से लाभ पा सकती हैं। इसके अलावा आपको भविष्य में आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम का फायदा उठा सकती हैं और कैसे इसमें निवेश कर सकती हैं।
क्या है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम?
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने पर आपको ब्याज अच्छा मिलता है साथ ही यह स्कीम दूसरे बैंकों में मिलने वाली एफडी की ब्याज दरों से भी ज्यादा ब्याज देती है। आपको बता दें कि इस योजना में आप एक बार में निश्चित राशि का निवेश कर सकती हैं।
इस स्कीम में आप एक बार कोई एकमुश्त राशि का निवेश करके हर महीने ब्याज के रूप में मंथली इनकम हासिल कर सकती हैं।(5000 रुपये निवेश करके भी पा सकती हैं ज्यादा लाभ, जानें कैसे) इस स्कीम में निवेश की गई राशि को आप मैच्योरिटी के बाद निकाल सकती हैं या फिर आप दोबारा निवेश भी कर सकती हैं।
आपको बता दें कि इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल का होता है। इसमें आप अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकती हैं। इस स्कीम की मदद से आप अपने भविष्य के लिए सेविंग्स कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: एफडी शुरू कराने से पहले जानिए ये 3 जरूरी बातें
हर महीने मिलेंगे 9000 रुपये
आप 15 लाख के निवेश के बाद ब्याज के रूप में लगभग 9,000 रुपये की हर माह इनकम पा सकती हैं। आपको बता दें कि इस स्कीम में सभी संयुक्त धारकों का निवेश में बराबर का हिस्सा होगा। सिंगल अकाउंट के लिए इस स्कीम में 9 लाख रुपये की मासिक ब्याज आय 5,325 रुपये की मासिक आय होती है।(Investment Options: पैसे की होगी अच्छी बचत, महिलाएं यहां कर सकती हैं निवेश) वहीं बात करें संयुक्त खाते की तो उसमें 15 लाख रुपये की जमा राशि 8,875 रुपये की मासिक आय आपको मिलेगी यानी 9000 हजार रुपये की इनकम आपको हर माह मिलेगी।
ये फायदे भी मिलेंगे
आप इस स्कीम के लिए ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकती हैं। इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली इनकम को हर सदस्य को बराबर दिया जाता है। ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में चेंज किया जा सकता है। वहीं अगर आप सिंगल अकाउंट को बदलकर ज्वाइंट अकाउंट भी करवा सकती हैं। इसके लिए बस आपको अपने अकाउंट मेंबर्स की ज्वाइंट एप्लीकेशन पोस्ट ऑफिस में सबमिट करनी होगी।
इसे भी पढ़ेंः EMI के बोझ से हैं परेशान तो ये तरीके अपनाएं और चैन की बंसी बजाएं
आप भी इस स्कीम का फायदा उठा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik