बचत करना आज समय की जरूरत है। साथ ही पैसों पर अच्छा रिटर्न पाने के लिए भी जरूरी है कि हम उन्हें सही समय पर और स्कीम में निवेश करें। आप भी अपनी अलग से बचत करती होंगी। बेहतर यह है कि आप बचत किए हुए पैसों को अलग-अलग स्कीम में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाएं।
आपके मन में सवाल आ सकता है कि निवेश करते वक्त जोखिम रहता है। पर ऐसा नहीं है। हमने इसी विषय के बारे में बात की फाइनेंशियल प्लानर राहुल श्रीवास्तव से। उन्होंने बताया कि 5 हजार रुपये तक की रकम को निवेश करने के लिए महिलाओं के पास कुल 4 विकल्प हैं। यह विकल्प कुछ इस प्रकार हैं:
सुकन्या समृद्धि योजना इन दिनों सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे अच्छी स्कीम में से एक है। अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप कभी भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। बेटी के 18 और 21 साल के हो जाने के बाद आपको ब्याज सहित पैसे वापिस मिलेंगे जिसे आप पढ़ाई और शादी आदि के वक्त यूज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःBusiness Ideas: घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस करने का शानतार तरीका, कम बजट में होगी लाखों की कमाई
आजकल लगभग हर बैंक और पोस्ट ऑफिस में आपको फिक्स डिपॉजिट का विकल्प मिल जाएगा। कम रकम को निवेश करने के लिए यह सबसे सुरक्षित और किफायती विकल्पों में से एक है। हर बैंक का एफडी रेट अलग होता है जिससे जुड़ी जानकारी आप ब्रांच में जाकर ले सकते हैं।
फाइनेंशियल प्लानर राहुल श्रीवास्तव ने पोस्ट ऑफिस मासिक स्कीम को सबसे सुरक्षित स्कीम में से एक बताया। उन्होंने कहा कि कम पैसों से निवेश की शुरुआत करने के लिए पोस्ट ऑफिस मासिक स्कीम अच्छा ऑप्शन है।
यह विडियो भी देखें
पोस्ट ऑफिस से राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदना भी एक अच्छा विकल्प है जो एक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट है। ब्याज के लिहाज से देखें तो भी राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ेंःघर बैठे पैसे कमाने के लिए आप ले सकती हैं इन Business Ideas की मदद
तो ये थे पैसे इनवेस्ट करने के कुछ विकल्प। अगर इसके अलावा आप निवेश से जुड़ा कुछ और जानना चाहती हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।