herzindagi
fixed deposit details in hindi

एफडी शुरू कराने से पहले जानिए ये 3 जरूरी बातें

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको किन चीजों का ध्यान रखकर एफडी को शुरू करना चाहिए ताकि आपको बाद में नुकसान ना हो।
Editorial
Updated:- 2022-11-09, 16:22 IST

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी के तहत बैंक में जमा किए गये पैसे पर एक निश्चित अवधि में जमा पैसों पर बैंक ब्याज देता है। एफडी की मदद से आप किसी आर्थिक परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं लेकिन तय समय से पहले एफडी के पैसे निकालने की अनुमति नहीं होती है लेकिन किसी विशेष परिस्थिति में उन पैसों को निकाला जा सकता है। आपको बता दें कि इसके लिए बैंक जुर्माना भी वसूलता है।

जानें लोन की सुविधा है या नहीं?

what are the points should i keep in my mind about fixed deposit

आपको बता दें कि अगर आप एफडी करते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आप इस पर लोन ले सकते हैं या फिर नहीं। आपको बता दें कि अगर अचानक से आपको कभी पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप किसी अन्य तरीके को अपनाने की जगह एफडी पर लोन ले सकते हैं।

यह विकल्प आपके लिए ज्यादा आसान और सही साबित हो सकता है। आपको बता दें कि लोन की अवधि एफडी की अवधि के बराबर होती है। लोन के लिए एफडी की कुल राशि में से लगभग 70 फीसदी हिस्सा लिया जाता है और इस पर एफडी की ब्याज दर से 2 फीसदी अधिक दर पर ब्याज चुकाना होता है।

इसे भी पढ़ेंः EMI के बोझ से हैं परेशान तो ये तरीके अपनाएं और चैन की बंसी बजाएं

एफडी पर टैक्स का क्या नियम है?

एफडी में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी में 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स पर छूट मिलती है। एफडी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें सुरक्षित निवेश के साथ निश्चित रिटर्न भी मिलता है। आपको बता दें कि अगर आप इस टैक्स कटौती से बचना चाहता है तो इसके लिए आपको बैंक में एक फॉर्म में जानकारी क भरकर देना होता है।

बैंक में फॉर्म 15 ए सबमिट करना होता है और साथ में आपको अपनी पैन कार्ड की कॉपी को भी जमा करना होता है। अगर बात करें बुजुर्ग लोगों की तो उन्हें 15 एच फॉर्म को बैंक में भरकर देना होता है।

इसे भी पढ़ेंः Post Office की ये स्कीम है एफडी से भी बेहतर, मिलेगा 6 लाख रुपए का ब्याज

जानिए कितने प्रकार की होती है एफडी?

फिक्स्ड डिपॉजिट के दो प्रकार होते हैं। एक होती है क्युमुलेटिव एफडी और दूसरा प्रकार होता है नॉन क्युमुलेटिव एफडी। आपको बता दें कि ज्यादा ब्याज के लिए आप प्राइवेट सेक्टर या स्मॉल फाइनेंस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करवा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

आपको बता दें कि अगर आप किसी एक बैंक में एफडी में लगभग 8 से 10 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो आपको इसकी जगह दो एफडी में निवेश कर सकते हैं। इससे आप अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए कुछ पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट में रख सकते हैं।

तो यह थी फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में वो सभी बातें जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।