
दिल्ली में वाहन चालकों के लिए एक राहत वाली खबर आ सकती है। दिल्ली सरकार वाहन चालकों के लिए एक स्कीम लाने का प्लान कर रही है, जो उनके हक में होगा। यह स्कीम वाहन चालकों के चालान से जुड़ी हुई है। इसमें ट्रैफिक चालान में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी स्कीम शुरू नहीं हुई है, लेकिन लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं। अगर आपके वाहन पर भी भारी चालान है और आप अभी तक भर नहीं पाई हैं, तो यह स्कीम आपके लिए काम की हो सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
एमनेस्टी स्कीम के तहत पुराने ट्रैफिक चालानों को माफ करने पर विचार किया जाएगा। माना जा रहा कि लंबे समय से लंबित ट्रैफिक चालान, केवल आम लोगों के लिए नहीं बल्कि सिस्टम पर भी दबाव डालते हैं। इसलिए, ऐसी स्कीम होगी, जिससे जल्दी से पुराने मामलों का निपटारा हो जाएगा, तो यह हर किसी के लिए फायदेमंद होगा। इतना ही नहीं, लोग भी सिस्टम के अंडर काम करेंगे। दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा काटे गए ट्रैफिक चालान को जल्दी भरने को लेकर स्कीम होगी।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के लिए गेम चेंजर बनीं ये योजनाएं, जानें इनके फायदे और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
कुछ यूजर्स इस स्कीम की तारीफ कर रहे हैं और इसके आने का अभी से इंतजार भी करने लगे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स इसे नुकसानदायक भी बता रहे हैं। लोगों का मानना है कि कई बार बिना वजह से उनका चालान काट लिया जाता है और भारी भरकर चार्ज फीस लगा दी जाती है। ऐसे में इस स्कीम से अगर वाहन चालकों पर पैसे भरने का दबाव दिया जाने लगा, तो वाहन चालक पैसे कहां से लाएंगे। ऐसे कई वाहन चालक हैं, जिनके पास चालान के पैसे भरने के पैसे नहीं है। इसलिए, उन्होंने अभी तक इसके पैसे नहीं भरे हैं।
बता दें कि यह स्कीम कब तक आएगी, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा कि कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद इस स्कीम को लाने की तैयारी शुरू हो पाएगी।

पीयूसी का अर्थ पॉल्युशन अंडर कंट्रोल (PUC) है। जिसमें अगर आपके पास गाड़ी पॉल्युशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं होगा, तो आपको पेट्रोल, डीजल या CNG नहीं मिलने वाला। सड़क पर भी अगर PUC सर्टिफिकेट के बिना अगर आप यात्रा करेंगी, तो आपको दिक्कत हो जाएगी। दिल्ली में इस समय प्रदूषण बढ़ रहा है, ऐसे में अगर सर्टिफिकेट के बिना घर से निकलेंगी, तो आपको भारी चालान देना पड़ सकता है।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।