Guldaudi Paudhe Ke Phool Pane Ke Liye Kya Karen: बगीचे में लगे गुलदाउदी के पौधे पर फूल खिल जाए, तो दिल खुश हो जाता है, लेकिन वहीं अगर पूरे सीजन इसमें एक भी फूल न दिखे तो मन उदास हो जाता है। गुलदाउदी के पौधे में सर्दी के मौसम में भर-भर कर फूल खिलते हैं। इन्हें शरद की रानी के नाम से भी जाना जाता है। अब ऐसे में अधिकतर घरों में यह ठंड के मौसम में लगा हुआ देखने को मिल जाएगा। इनकी खास बात यह है कि यह एक-एक करके नहीं बल्कि गुच्छे की तरह खिलते हैं। रंग-बिरंगे खिले हुए गुलदाउदी की खूबसूरती देखते बनती है, लेकिन तब क्या हो, जब आपके पौधे देखने में हरे-भरे हो, पर इसमें मन मुताबिक फूल नहीं खिल रहे हैं। अब ऐसे में आमतौर पर माली से फूल पाने के तरीके या फिर नर्सरी जाकर खाद और दवा खरीद कर लाते हैं। हालांकि कई बार इसके बाद भी मनमुताबिक परिणाम देखने को नहीं मिलता है। इसके पीछे का मुख्य कारण समय पर देखभाल न हो पाना है।
अगर आपने अपने बगीचे में इस फूल का पौधा लगा रखा है और सर्दी में ढेरों फूल पाना चाहती हैं, तो अक्टूबर का महीना इसके लिए बहुत महत्व रखता है। इस मौसम में की गई देखभाल गुलदाउदी के पौधे में गुच्छे में भर-भरकर कलियां और फूल देखने को मिलेंगे।
इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान, असरदार और पूरी तरह से घरेलू तरीके लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपके पौधों की देखभाल को आसान बना देंगे बल्कि इसे फूलों से भर देगा।
चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल आप गुलदाउदी के पौधे में कर सकती हैं। इसमें मौजूद नाइट्रोजन पौधे के विकास और फूलों की संख्या बढ़ाने का काम करता है। साथ ही मिट्टी को हल्का अम्लीय बनाती है।
सबसे पहले इस्तेमाल की गई चायपत्ती को अच्छी तरह धोकर सुखा लें।अब इसे हर 15 दिन में एक बार, गमले की मिट्टी को हल्का-सा खोदकर 1-2 चम्मच सूखी चाय पत्ती मिलाएं और ऊपर से पानी डाल दें।
दाल और चावल धोने के बाद बचे हुए पानी को फेंकें नहीं। इसमें स्टार्च, विटामिन और सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ती हैऔर पौधे की जड़ों को मजबूत करते हैं।
इसका इस्तेमाल करने के लिए जिस पानी से आपने दाल या चावल धोए हैं, उसे किसी कटोरे या बर्तन में इकट्ठा कर लें।
इस पानी को रोजाना सामान्य पानी की जगह इस पानी का उपयोग करें। यह जड़ों को धीरे-धीरे पोषण देता रहता है।
इसे भी पढ़ें- सुनिए तो जरा! क्या नींबू के पौधे की ग्रोथ हो गई है कम, अंडे के छिलके का इन 3 तरह से इस्तेमाल... प्लांट में दिखा देगा जादू
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।