herzindagi
Which homemade fertilizer is best for lemon plants

Lemon Plant Growing Tips: नींबू के पौधे में चुपके से डालें 5 रुपये की यह 1 चीज, गुच्छे में निकलेंगे फल... आस-पास के लोग भी पूछने लगेंगे राज

How to Grow Lemon Tree Faster: कहने को हम सभी अपने घर में नींबू का पौधा लगाते हैं। लेकिन एक दिक्कत जो सभी को परेशान करती है, वह है पौधे पर फल का न आना। क्या कहा आपने कि आपके पौधे पर भी फल नहीं आ रहे हैं। सुनिए आपको बता दें कि अगर आप नीचे लेख में बताई गई 5 रुपये की इस 1 चीज को डाल देते हैं, तो यकीन मानिए महीने भर में पेड़ नींबू फल से लद सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-05, 15:12 IST

How to Increase Flowering And Fruiting Lemon Plant: आज के समय हम में से हर दूसरा या तीसरा इंसान अपने घर की बगिया में अलग-अलग तरह के फूल और सब्जी वाले पौधे लगाते हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बार-बार बाजार जाने के झंझट से बचने के लिए नींबू का पौधा भी गार्डन एरिया में लगाते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण यह भी है कि एक बार पेड़ लगाकर लोग कई सालों तक बिना किसी परेशानी के ताजे और रसीले नींबू पा सकते हैं। हालांकि एक समस्या जो हर किसी के लिए परेशानी का कारण बनता है, वह है पौधे पर फल और फूल की कमी। आमतौर पर लोग गुच्छे में फल पाने के लिए बाजार से, नर्सरी से खाद और पेस्टिसाइड खरीद कर लाते हैं। लेकिन मौसम बदलने या सही से देखभाल न मिल पाने के कारण मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है। अब ऐसे में लोगों का मन उदास हो जाता है।

अगर आपके बगीचे में लगे लेमन प्लांट का कुछ ऐसा ही हाल है, तो आप गमले में नमक मिला सकते हैं। एप्सम नमक आपके लिए पौधे के लिए वरदान साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि नींबू के पौधे में फल न आने पर क्या करें?

नींबू पौधे में फल पाने के लिए क्या करें?

How to increase lemon plant fruiting

इसे भी पढ़ें- नींबू के पौधे में लग गए हैं कीड़े? माली की बताई 1 रुपये वाली यह ट्रिक दिलाएगी Bugs से राहत

एप्सम नमक का इस्तेमाल कैसे करें?

2 (60)

अगर आपके पास एप्सम सॉल्ट छोटे-छोटे टुकड़े में है, तो सबसे पहले इसे बारीक पीस लें। अगर आपने पौधे को छोटे गमले में लगाया है, तो आधा चम्मच और अगर बड़े गमले में है, तो एक चम्मच एप्सम नमक लेकर सीधे मिट्टी में मिलाए। इसके अलावा आप इसे लिक्विड फॉर्म में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम नमक डालकर घोल बनाएं। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर हर 15 दिन में पत्तियों पर छिड़काव कर सकते हैं। साथ ही आप एप्सम नमक को पानी में घोलकर सीधे पौधे की जड़ों में भी डाल सकते हैं।

नींबू के पौधे में नमक डालने से क्या होता है?

how to increarse number of fruit lemon plant

नींबू के पौधे में अगर फल नहीं आ रहे हैं, तो आप एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। एप्सम नमक में मौजूद मैग्नीशियम, क्लोरोफिल को बढ़ाने में मदद करता है। इसे डालने से पौधे की पत्तियां अगर पीली पड़ गई हैं, तो यह समस्या खत्म हो सकती हैं। साथ ही एप्सम सॉल्ट फूल और फलों की संख्या में वृद्धि करता है।

इसे भी पढ़ें- बारिश के मौसम में भर-भरकर आएंगे नींबू, पौधे में डाल दें 10 रुपये की यह 1 खाद...नहीं पड़ेगी बाजार जाने की जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
धूप या छांव, नींबू के पौधे को कहां रखना अच्छा होता है?
नींबू के पौधे में ज्यादा फल और फूल पाने के लिए उसे धूप में रखना चाहिए।
नींबू के पौधे को अगर छांव में रखने से क्या होता है?
अगर आप नींबू के पौधे को छांव में रखते हैं, तो इस पर फल आने की संख्या कम हो जाती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।