How to increase flowering in Mogra: घर की शोभा बढ़ाने और सुंदर बनाए रखने के लिए लोग अलग-अलग रंग के फूल वाले पौधे लगाते हैं। इसमें मोगरा का पौधा खास और आम है। इससे आने वाली भीनी-भीनी खुशबू पूरे माहौल को सुकून भरा बना देती है, लेकिन अगर इसमें फूल न निकले तो मन उदास हो जाता है। अब ऐसे में लोग नर्सरी से खाद और पेस्टिसाइड खरीद कर लाते हैं ताकि हर डाली पर ढेरों फूल खिलें। हालांकि इसके बाद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलता है। इसके पीछे का मुख्य कारण खाद का सही तरीके से इस्तेमाल न कर पाना होता है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उर्वरक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप मोगरे के पौधे पर टोकरी भर-भर कर फूल पा सकती हैं। नीचे जानिए पौधे में डबल फ्लावरिंग के लिए क्या करें-
मोगरे के पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाने के लिए मिट्टी की गुणवत्ता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आपके पौधे में फूल नहीं आ रही है, तो आप सरसों के दानों से तैयार पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फर्टिलाइजर पौधे की हर समस्या को जड़ से खत्म करता है। साथ ही कलियां को बढ़ाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- मिट्टी खोदकर इतनी गहराई में दबा दें अपराजिता का बीज, अगले सीजन गमले में मिल सकते हैं ढेर सारे पौधे
किसी भी पौधे के लिए ज्यादा पानी जड़ों को सड़ा देता है। अब ऐसे में आप जब भी मोगरे के पौधे में पानी डालें, तो यह जरूर चेक करें कि उसमें बहुत ज्यादा नमी न हो। गमले के ऊपर की 1 से 2 इंच मिट्टी सूखी हो, तब पानी डालें। हफ्ते में 1 बार मिट्टी की गुड़ाई अवश्य करें। ऐसा करने से खाद, पेस्टिसाइड और पानी मिट्टी को आसानी से मिल या पहुंच पाता है।
इसे भी पढ़ें- घर की बालकनी में लगा लें 5 खुशबूदार फूलों की बेल, सालभर मिलेंगे टोकरी भर-भरकर Flowers
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।