herzindagi
real or fake toothpaste

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली टूथपेस्ट का इस्तेमाल? ऐसे करें चेक

आप असली कॉलगेट का इस्तेमाल कर रहे हैं या नकली जानने के लिए पढ़ें पूरी आर्टिकल। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-09, 11:31 IST

मार्केट में बिकने वाले असली और नकली सामान के बीच अंतर करना बहुत मुश्किल होता है। पर कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है जिसकी मदद से आप असली और नकली के बीच फर्क कर सकते हैं। दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली टूथपेस्ट हर घर में यूज की जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको असली और नकली टूथपेस्ट के बीच के अंतर के बारे में बताने वाले हैं।

ऐसे करें असली और नकली टूथपेस्ट के बीच फर्क

how to check toothpaste quality

कोलगेट के उत्पाद अलग-अलग चैनलों में बेचे जाते हैं। इनमें सुपरमार्केट, फार्मेसी, सामान्य व्यापारिक स्टोर, बड़े और क्लब स्टोर शामिल है। ऐसे में एक उपभोक्ता कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखकर वास्तविक कोलगेट टूथपेस्ट की पहचान कर सकता है। (अगर निचोड़ते हैं टूथपेस्ट की आखिरी बूंद तो ये खबर जरूर पढ़ें)

  • कोलगेट के बॉक्स के नीचे के हिस्से में ने में "डिस्ट्र. बॉय कोलगेट-पामोलिव लिखा" होता है। इन शब्दों की मदद से आप कोलगेट असली है या नकली इसकी पहचान कर सकते हैं।
  • कोलगेट पर बारकोड जरूर दिया गया होता है। सही कोलगेट का कोड हमेशा 35000 संख्या से शुरू होता है।
  • कोलगेट की वेबसाइट पर उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर (800 468-6502 ) भी दिया गया है। इस नंबर पर कॉल करके सुनिश्चित किया जा सकता है कि आप केवल वास्तविक टूथपेस्ट का उपयोग कर रहे हैं या नहीं।

इसे भी पढ़ेंः इन 5 चीजों पर लगे दाग हटाने के लिए करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल

क्यों बनी होती है अलग रंग की पट्टी

toothpaste colour stripe meaning

टूथपेस्ट पर बनी अलग-अलग रंगों की पट्टी को लेकर भी तरह-तरह की अफवाह फैलाई जाती है। असलियत यह है कि इन रंगों की पट्टी का उपभोक्ताओं से कोई लेना देना नहीं है। इन रंगों को रोल टूथपेस्ट की पैकिंग करते वक्त आता है। यह रंग ट्यूब को तैयार करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों को पता लगाने में मदद करते हैं कि टूथपेस्ट को कहा से सील करना है और कहा से काटना है। (सफेद शर्टसे हटाएं जिद्दी दाग)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःदांत साफ करने के अलावा टूथपेस्ट से कर सकते हैं कई काम, ट्राई करें ये हैक्स

विश्वसनीय स्टोर खरीदें सामान

किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप विश्वसनीय दुकान से ही सामान खरीदें। अक्सर फुटकर में बिकने वाली सस्ती-सस्ती चीजों को देख हम आकर्षित हो जाते हैं पर उस सामान की क्वालिटी की कोई गारंटी नहीं होती है।

आगे से आप जब भी टूथपेस्ट खरीदें इन बातों का जरूर ध्यान रखें। किसी और पदार्थ से जुड़ी जानकारी के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।